
MCU Bhopal: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Dr Mohan Yadav) ने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के वर्ष 2025-26 के सत्रारंभ कार्यक्रम में प्रसिद्ध कवि एवं प्रखर वक्ता डॉ कुमार विश्वास के साथ हिस्सा लिया. इस दौरान सीएम ने कहा कि पत्रकारिता, सम्प्रेषण का ही स्वरूप है और प्रत्येक युग में सम्प्रेषण कला का विशेष महत्व रहा है. रामायण काल में हुनमान जी के संवाद हों या महाभारत काल के यक्ष प्रश्न, दोनों में हुए सम्प्रेषण ने इतिहास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. सम्प्रेषण (कम्यूनिकेशन) और पत्रकारिता में किसी भी घटना की प्रभावशीलता को व्यापक या सूक्ष्म स्वरूप देने की क्षमा विद्यमान है. वर्तमान और आने वाले समय में पत्रकारिता विधा में दक्ष हो रहे विद्यार्थियों पर यह महत्वपूर्ण दायित्व है कि वे सूचना सम्प्रेषण के माध्यम से समाज के नैतिक मूल्यों और लोकतांत्रिक व्यवस्था का बेहतर स्वास्थ्य बनाए रखने केलिए सदैव सजग, सक्रिय और तत्पर रहें. सत्य के लिए संघर्षशीलता से ही पत्रकारिता का समृद्ध स्वरूप जीवंत रहेगा.
पत्रकारिता के क्षेत्र में ‘अभ्युदय' का अर्थ मात्र आरंभ नहीं, बल्कि निरंतर जागरूकता, सत्य की खोज और समाज को नई दिशा देने वाले उत्तरदायित्व की यात्रा है : CM@DrMohanYadav51 @mcu_bhopal #CMMadhyaPradesh pic.twitter.com/CVardEKAdC
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) August 20, 2025
नारद जी पत्रकारिता के आद्य प्रवर्तक : CM मोहन
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में ‘अभ्युदय' का अर्थ मात्र आरंभ नहीं, बल्कि निरंतर जागरूकता, सत्य की खोज और समाज को नई दिशा देने वाले उत्तरदायित्व की यात्रा है. नारद जी को पत्रकारिता का आद्य प्रवर्तक माना जाता है. पत्रकारिता के क्षेत्र में माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय की पूरे देश में विशिष्ट पहचान है. यह गौरव का विषय है कि दादा माखनलाल का जन्म मध्यप्रदेश के बबाई नगर में हुआ और उन्होंने खंडवा को अपनी कर्मभूमि बनाया. उन्होंने पत्रकारिता के माध्यम से समाज को अंग्रेजों के अत्याचारों के खिलाफ एकजुट करने के साथ सामाजिक कार्यों में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
नारद जी को पत्रकारिता का आद्य प्रवर्तक माना जाता है : CM@DrMohanYadav51 @mcu_bhopal#CMMadhyaPradesh #MadhyaPradesh pic.twitter.com/qTPpedngeb
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) August 20, 2025
पंडित माखनलाल चतुर्वेदी ने हिंदी भाषा को पुनर्प्रतिष्ठित करने का महत्वपूर्ण अभियान चलाया. उन्होंने गौमाता और गौशाला के संरक्षण के लिए सागर में ब्रिटिश हुकूमत के सामने आंदोलन कर मोर्चा खोल दिया था. पंडित माखनलाल चतुर्वेदी और श्रद्धेय माधवराव सप्रे ने अपने पत्रकारीय कार्यों से हिंदी भाषा को समृद्ध भी किया. विश्वविद्यालय के माध्यम से पंडित माखनलाल चतुर्वेदी के जीवन के विविध गौरवशाली पक्षों को आगे लाने के लिए गतिविधियां संचालित की जाएंगी.
मध्यप्रदेश के विश्वविद्यालयों में हमने कुलपति के स्थान पर ‘कुलगुरु' शब्द के प्रयोग की परंपरा प्रारंभ की। यह हमारी शिक्षा परंपरा में गुरु को सर्वोच्च स्थान देने का प्रतीक है : CM@DrMohanYadav51 @mcu_bhopal #CMMadhyaPradesh #MadhyaPradesh pic.twitter.com/c1mGO1MmNR
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) August 20, 2025
कुलपति के स्थान पर ‘कुलगुरु'
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि भारतीय संस्कृति में गुरू को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने का माध्यम माना गया है. गुरू की इस गरिमा को स्थापित करने के उद्देश्य से ही प्रदेश के विश्वविद्यालयों में हमने कुलपति के स्थान पर ‘कुलगुरु' शब्द के प्रयोग की परंपरा प्रारंभ की. यह हमारी शिक्षा परंपरा में गुरु को सर्वोच्च स्थान देने का प्रतीक है. राज्य सरकार भारतीय ज्ञान परम्परा के साथ ही देश की संस्कृति के प्रति भी संवदेनशील है. हमारे प्रत्येक त्यौहार में कोई न कोई संदेश निहित है, जनसामान्य इन संदेशों में विद्यमान अर्थ को समझें, इस उद्देश्य से राज्य सरकार ने सभी त्यौहार धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया है. इसी क्रम में विजयादशमी को मात्र रावण दहन तक सीमित न रखते हुए इस महत्वपूर्ण त्यौहार पर शस्त्रपूजन भी आरंभ किया गया है.
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय, भोपाल में तीन दिवसीय 'अभ्युदय-2025' का शुभारंभ कर पं. माखनलाल चतुर्वेदी जी की प्रतिमा का अनावरण किया।
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) August 20, 2025
देखें, कार्यक्रम की झलकियां...@DrMohanYadav51 @mcu_bhopal#CMMadhyaPradesh #MadhyaPradesh pic.twitter.com/gtJyX8thIz
100 साल : 100 सुर्खियां
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने परिसर में स्थापित दादा माखनलाल चतुर्वेदी की प्रतिमा का अनावरण किया और विश्वविद्यालय के सत्रारंभ अवसर पर पौधरोपण अभियान के अंतर्गत का पौधा रोपा. मुख्यमंत्री ने विश्वविद्यालय में चलाए गए पौधरोपण अभियान के अंतर्गत 1111वें पौधे के रूप में कृष्णवट का पौधा रोपकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. मुख्यमंत्री डॉ यादव ने मंच पर मां सरस्वती, भारत माता और दादा माखनलाल चतुर्वेदी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की. साथ ही 100 साल : 100 सुर्खियां-स्वाधीनता से पहले और स्वाधीनता के बाद की देश की महत्वपूर्ण घटनाओं पर विभिन्न समाचार पत्रों के फ्रंट पेज कवरेज पर केंद्रित प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया.
यह भी पढ़ें : Fake Pesticides: नकली कीटनाशक से परेशान; केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह तक पहुंची शिकायतें, MP में FIR दर्ज
यह भी पढ़ें : Kisan Bachao Rally: छिंदवाड़ा में कांग्रेस की हुंकार; किसानों को समस्या को लेकर कुत्ते को क्यों सौंपा ज्ञापन
यह भी पढ़ें : Air Connectivity in MP: हर 150 KM पर एयरपोर्ट, हर 75 किमी पर हवाई पट्टी; CM मोहन का बड़ा ऐलान
यह भी पढ़ें : Chhattisgarh Cabinet Expansion: नए मंत्रियों को विभागों का बंटवारा, जानिए किसे क्या जिम्मेदारी मिली?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं