Bhoramdev Corridor: केंद्र सरकार की स्वदेश दर्शन योजना (Swadesh Darshan Yojana) 2.0 के तहत छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में 146 करोड़ रुपये की लागत से भोरमदेव कॉरिडोर परियोजना (Bhoramdev Corridor Project) का विकास किया जा रहा है. इस प्रोजेक्ट का भूमिपूजन दिसंबर 2025 के अंतिम सप्ताह में प्रस्तावित है, जिसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnu Deo Sai) के साथ केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत शामिल होंगे. यह ऐतिहासिक निर्णय राज्य के पुरातात्विक और धार्मिक स्थलों को जोड़कर राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करेगा.
1000 वर्ष पुरानी धरोहर को नया जीवन
भोरमदेव मंदिर के इतिहास में पहली बार वाटर ट्रीटमेंट जैसी आधुनिक पहल हो रही है. परियोजना के अंतर्गत मुख्य मंदिर परिसर समेत मड़वा महल, छेरकी महल, रामचुआ, सरोधा दादर तक कॉरिडोर का समग्र विकास होगा. काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तर्ज पर 6 प्रवेश द्वार, पार्क, संग्रहालय, परिधि दीवारों का संवर्धन, बाउंड्री वॉल साज-सज्जा, बोरवेल से पेयजल, शेड, बिजली, ड्रेनेज और पौधरोपण की व्यवस्था की जाएगी.
यह भी पढ़ें : Mahakal Mandir Khajana: बाबा महाकाल के 5 करोड़ भक्तों ने भरा खजाना; महाकालेश्वर मंदिर की आय जानकर हो जाएंगे दंग
भोरमदेव मंदिर कॉरिडोर के तहत ऐतिहासिक तालाब का सौंदर्यीकरण किया जाएगा. सफाई, जल गुणवत्ता सुधार, किनारों पर हरित क्षेत्र, बैठने की जगह और पैदल पथ विकसित किए जाएंगे. भोरमदेव मंदिर आने वाले हजारों कांवड़ यात्रियों के लिए आधुनिक शेड का निर्माण किया जाएगा. शेडों में पेयजल, स्वच्छता, विश्राम की समुचित व्यवस्था होगी, जिससे श्रद्धालुओं को सुरक्षित और सुविधाजनक ठहराव मिल सकेगा.
यह भी पढ़ें : Veer Bal Diwas 2025: छत्तीसगढ़ की बेटी समेत इन 20 बच्चों को बाल पुरस्कार, राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री से मुलाकात
स्थानीय अर्थव्यवस्था को मिलेगी मजबूती
भोरमदेव कॉरिडोर परियोजना के पूर्ण होने पर धार्मिक-सांस्कृतिक पर्यटन को नई गति मिलेगी, स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार सृजित होंगे तथा क्षेत्रीय आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी. यह छत्तीसगढ़ की प्राचीन धरोहरों को आधुनिक सुविधाओं से जोड़कर सांस्कृतिक पहचान को राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत करेगी.
यह भी पढ़ें : E Zero FIR System in MP: ई-जीरो एफआईआर लागू करने वाला देश का दूसरा राज्य बना मप्र; साइबर अपराध में मददगार
यह भी पढ़ें : Son Killed Father: संपत्ति विवाद में बेटे ने कर दी पिता की हत्या, 24 घंटे में आरोपी गिरफ्तार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं