Exit Poll Results 2019: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) के नतीजे आने से पहले रविवार को कई मीडिया संस्थानों ने अपने-अपने एग्जिट पोल (Exit Poll) जारी किए. ज्यादातर एग्जिट पोल्स में बीजेपी (BJP) सरकार को बहुमत हासिल होता हुआ दिखाया गया है. लगभग सभी एग्जिट पोल ने अपने पोल सर्वे में एनडीए को बहुमत दिया है. NDTV ने सभी एग्जिट पोल्स (Exit Polls) को मिलाकर पोल ऑफ पोल्स (Poll Of Polls) बनाया. NDTV के पोल ऑफ पोल्स के अनुसार बीजेपी गठबंधन को 300 से अधिक सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं, यूपीए 122 और अन्य 118 सीटों पर सिमटते दिख रहे हैं. एग्जिट पोल जारी होने के बाद जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने ट्वीट किया. महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर कहा कि भाजपा की जीत या हार दुनिया का अंत नहीं है.
BJP winning or losing isn't the end of the world. True that institutions were subverted & press standards plummeted.Yet many in the system & journalists with integrity stood up & raised their voices. Hope these results don't deter their resolve to fight for what's right
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) May 20, 2019
जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री ने महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट (Mehbooba Mufti Tweet) किया, बीजेपी का जीतना या हारना दुनिया का अंत नहीं है. यह सच है संस्थानों नष्ट कर दिया गया है और प्रेस का स्तर गिर गया है. लेकिन अब भी सिस्टम में कई ऐसे लोग और पत्रकार हैं जिन्होंने आवाज उठाई. उम्मीद करती हूं कि चुनावी नतीजों से सच के लिए उनकी लड़ाई का संकल्प नहीं डिगेगा.
Most news anchors can't hide their glee about exit poll results like kids left unattended in a candy store!
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) May 19, 2019
Teray Aanay say Yun Khush Hai dil
Jaisay Ki Bulbul Bahar Ki Khatir
बता दें कि इससे पहले भी रविवार को महबूबा मुफ्ती ने एक ट्वीट कर एग्जिट पोल के नतीजों पर तंज कसा था. महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट किया था. महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने अपने ट्वीट में टीवी एंकरों को कैंडी स्टोर में छोड़े गए बच्चे जैसा बताया. इतना ही नहीं, उन्होंने इस ट्वीट के साथ शायराना अंदाज में एक शेर भी लिखा. मुफ्ती ने ट्वीट में लिखा, 'ज्यादातर न्यूज एंकर एग्जिट पोल के रिजल्ट को लेकर अपने खुशी को छिपा नहीं सके, जैसे कि कैंडी स्टोर में बच्चों को छोड़ दिया गया है! तेरे आने से यूं खुश है दिल, जैसे कि बुलुबुल बहार के खातिर.'
VIDEO: एग्जिट पोल में बीजेपी को बहुमत फिर भी कॉन्फिडेंस में क्यों हैं राहुल गांधी?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं