लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के लिए भाजपा ने ज्यादातर सीटों के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. मंगलवार को भी सीटों का बंटवारा होता रहा, और संसदीय क्षेत्रों की अदला-बदली चलती रही. ऐसे में कई शहरों के संभावित उम्मीदवारों के नाम भी कटे. सबसे ज्यादा संसदीय क्षेत्र वाला राज्य उत्तर प्रदेश में भाजपा ने 29 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. कई प्रत्याशियों के शहर बदले, जबकि कुछ उम्मीदवारों का टिकट भी काटा. इनमें से कुछ ने निराशा में अपनी भड़ास निकाली तो कईयों ने पार्टी के समर्थन में प्रचार-प्रसार करने के लिए सहमति जताई. यूपी में भाजपा द्वारा हुए टिकट बंटवारे में किनका नाम कटा और किन्हें टिकट मिला, इस बारे में जानते हैं.
बाराबंकी से प्रियंका रावत का टिकट कटा, वहीं बलिया सासंद भारत सिंह का भी टिकट कटा. प्रयागराज से श्यामा चरण गुप्ता का टिकट कटा, क्योंकि वह समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए थे. उनकी जगह बीजेपी ने रीता बहुगुणा को प्रयागराज से टिकट दिया. वहीं रामपुर से नेपाल सिंह का टिकट कटा और उनके जगह मंगलवार को बीजेपी ज्वाइन करने वाली एक्ट्रेस व नेत्री जयाप्रदा को उम्मीदवार बना दिया. पीलीभीत और सुल्तानपुर की सीट मेनका गांधी और वरुण गांधी ने आपस में सीट बदली. पीलीभीत से वरुण गांधी, जबकि मेनका गांधी सुल्तानपुर सीट से चुनाव लड़ेंगी.
आगरा से राम शंकर कठेरिया को हटाकर इटावा सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए भेजा गया. इटावा में अशोक दोहरे का टिकट कटा है. वहीं कानपुर से बीजेपी के दिग्गज नेता मुरली मनोहर का टिकट कटा और उनकी जगह सत्यदेव पचौरी को यह सीट मिला. यूपी के बहराइच शहर से सावित्री बाई की जगह अक्षयवर लाल गौर को टिकट दिया गया. कुशीनगर में राजेश पाण्डेय का टिकट काटा.
कैराना से 7 बार विधायक और एक बार सांसद रह चुके स्व. हुकुम सिंह की बेटी मृगांका सिंह का भी टिकट कटा, जबकि उनकी जगह प्रदीप कुमार को टिकट दिया. हालांकि टिकट कटने से मृंगाका के समर्थकों ने पोस्टर लगाकर नाराजगी भी जताई, क्योंकि कैराना से उन्हें टिकट मिलने की पूरी संभावना थी.
Video: जया प्रदा हुई बीजेपी में शामिल और गिरिराज सिंह के बगावती तेवर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं