लोकप्रिय लेखक आनंद नीलकांतन, उड़िया कवि हरप्रसाद दास और लेखक परमिता सतपथी मंगलवार को कलिंग साहित्य पुरस्कारों के विजेता घोषित किए गए. नीलकांत, दास और सतपथी को कलिंग अंतर्राष्ट्रीय साहित्य पुरस्कार, कलिंग साहित्य जयंती पुरस्कार और कलिंग करुबाकी पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.
'लिटरेचर फॉर पीस एंड हार्मोनी' के विषय पर आधारित यह कार्यक्रम भुवनेश्वर में 10 जून से 12 जून तक चलेगा. इस दौरान कार्यक्रम में साहित्य, सिनेमा, मीडिया और राजनीति की दुनिया से 200 से ज्यादा मशहूर हस्तियां शामिल होंगी.
इस साल के कलिंग साहित्य महोत्सव के चौथे संस्करण का उद्घाटन केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान करेंगे, जबकि मानव संसाधन राज्य मंत्री महेंद्र नाथ पांडे सम्मानित अतिथि और कार्यक्रम के मुख्य वक्ता होंगे.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
'लिटरेचर फॉर पीस एंड हार्मोनी' के विषय पर आधारित यह कार्यक्रम भुवनेश्वर में 10 जून से 12 जून तक चलेगा. इस दौरान कार्यक्रम में साहित्य, सिनेमा, मीडिया और राजनीति की दुनिया से 200 से ज्यादा मशहूर हस्तियां शामिल होंगी.
इस साल के कलिंग साहित्य महोत्सव के चौथे संस्करण का उद्घाटन केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान करेंगे, जबकि मानव संसाधन राज्य मंत्री महेंद्र नाथ पांडे सम्मानित अतिथि और कार्यक्रम के मुख्य वक्ता होंगे.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं