विज्ञापन
This Article is From May 18, 2017

जन्मदिन पर विशेष: जीवन के प्रति नई समझ और दिशा देते हैं रस्किन बॉन्ड के ये 10 कोट्स

वे हमेशा ही कम उम्र के अपने पाठकों को पुस्तकों को अपना सबसे अच्छा दोस्त बनाने और अधिक से अधिक पुस्तकें पढ़ने की सलाह देते हैं...

जन्मदिन पर विशेष: जीवन के प्रति नई समझ और दिशा देते हैं रस्किन बॉन्ड के ये 10 कोट्स
जाने-माने लेखक रस्किन बॉन्ड को साहित्य के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए टाइम्स लिट् फेस्ट में 'लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड' से नवाजा जा चुका है. शुक्रवार को उनका जन्मदिन है. वे हमेशा ही कम उम्र के अपने पाठकों को पुस्तकों को अपना सबसे अच्छा दोस्त बनाने और अधिक से अधिक पुस्तकें पढ़ने की सलाह देते हैं. रस्किन बॉन्ड ने बाल साहित्य में योगदान दिया है. वे अंग्रेजी में कहानियां, कविताएं और उपन्यास लिखते हैं. रस्किन बॉन्ड को अंग्रेजी में लघु कहानियों के संकलन पर 1992 में साहित्य अकादमी पुरस्कार से नवाजा गया. 1999 में बाल साहित्य में योगदान के लिए वे पद्म श्री से सम्मानित हुए. 

आज उनके जन्मदिन पर पेश हैं जीवन को समझाने और नई दिशा दिखाने वाले रस्किन बॉन्ड के कोट्स -
 
  1. मैं किताबों और दोस्तों पर पैसे खर्च करता हूं, पत्थर और ईंटों पर खर्च के लिए मेरे पास पैसे नहीं हैं. 

  2. जो प्रेम मृत्यु से परे है, वही जीवन को बचाए रखता है. 

  3. और जब सारी जंग खत्म होंगी, तितली तब भी बहुत सुंदर होगी. 

  4. दुनिया में बदलाव के बारे में बात होती है, लेकिन हमेशा कहीं न कहीं कुछ ऐसा होता है, जो वैसा ही बना रहता है. 

  5. हंस पाने और दयावान होने का सामर्थ्य ही एकमात्र ऐसी चीज है, जो मनुष्य को जानवर से बेहतर बनाती है. 

  6. हम रास्ते के अंत तक अपनी हिम्मत से पहुंचते हैं न कि किस्मत से. 

  7. बीता हुआ समय हमेशा हमारे साथ रहता है और वर्तमान को पोष‍ित करता है. 

  8. खुशी बहुत रहस्यमय है. यह आपको कहीं भी मिल सकती है, अभावों में या बहुत कुछ होने पर...

  9. मैं निराशावादी नहीं हूं, इसलिए मैं नहीं कहूंगा कि जीवन 50 वर्षों में समाप्त हो जाएगा. मैं आशावादी हूं इसलिए मैं कहूंगा कि जीवन 150 वर्षो में समाप्त हो सकता है.

  10. पुस्तकें पढ़ने की आदत ने मुझे कम उम्र के एक लड़के से लेकर इस उम्र तक हमेशा मुझे यह महसूस कराया कि जीवन सुंदर है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com