विज्ञापन
This Article is From Oct 25, 2022

Long life formula : उम्र को करना है लंबी तो यहां जानिए क्या डाइट में शामिल करें और क्या नहीं

Long life tips : आप यहां बताए गए फूड को अपने खान पान में शामिल कर लीजिए, ताकि आप एक लंबा जीवन जी सकें. तो चलिए जानते हैं उस जीवनदायिनी दिनचर्या के बारे में जो आपको एक स्वस्थ्य जीवन देगा.

Long life formula : उम्र को करना है लंबी तो यहां जानिए क्या डाइट में शामिल करें और क्या नहीं
Red meat और शुगर को खाने से बचना चाहिए, इसके अलावा रिफाइंड अनाज और शुगर फूड खाने से खुद को रोकें.

Dietary : आपकी शरीर का फंक्शन खान पान पर टिका होता है. आप जिस तरह के खाद्य पदार्थ का सेवन करेंगे उसी प्रकार से आपकी बॉडी आकार लेगी और आपका जीवन चक्र (life cycle) भी उसी पर निर्भर करता है. ऐसे में आप यहां बताए गए फूड (food) को अपने खान पान (diet) में शामिल कर लीजिए, ताकि आप एक लंबा जीवन जी सकें. तो चलिए जानते हैं उस जीवनदायिनी दिनचर्या के बारे में जो आपको एक बेहतर जीवन देगा.

लंबी उम्र का फार्मुला | what is the formula of long life

  • अगर आप 100 साल तक जीने की इच्छा रखते हैं तो डार्क चॉकलेट (dark chocolate) और नट्स (nuts) जरूर खाएं. यूनिवर्सिटी ऑफ विस्कॉन्सिन के प्रोफेसर रोजलिन एंडरसन और USC लियोनार्ड डेविस स्कूल के प्रोफेसर वाल्टर लोन्गो के अनुसार प्लांट बेस्ड कार्बोहाइड्रेट (carbohydrate) और फैट (fat) वाला खाना बढ़ाकर और प्रोसेस्ड फूड (processed food) को कम कर लंबी उम्र जी जा सकती है.

  • रेड मीट (red meat) और शुगर (sugar) को खाने से बचना चाहिए. इसके अलावा रिफाइंड अनाज और शुगर फूड से खाने से खुद को रोकें. प्रोसेस्ड फूड की जगह प्लांट बेस्ड पोडक्ट खाएं इससे आप अपनी उम्र को 10 साल और बढ़ा लेंगे. शोधकर्ताओं के अनुसार अगर आप अपनी खान पान में प्रोटीन का सेवन सीमित मात्रा में करते हैं तो आप लंबे समय तक जी सकते हैं. 

  • इंटरमिटेंट डाइट और फास्टिंग भी रखने से आपकी उम्र बढ़ सकती है. शोधकर्ताओं के अनुसार 12 घंटे तक भूखे रहने से आप अपनी उम्र को बढ़ा सकते हैं. महीने में एक से 2 बार फास्ट जरूर करें.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

अयोध्‍या में दीपोत्‍सव की तैयारियां जोरों पर, इस बार 17 लाख दीयों से जगमगाएगा शहर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: