HBSE 10th Result 2025 LIVE: हरियाणा बोर्ड 10वीं का भी रिजल्ट आज किसी भी वक्त जारी हो सकता है. परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर परिणाम देख पाएंगे. इसके अलावा स्टूडेंट्स ndtv.in/education/results पर भी परिणाम देख सकते हैं. लाखों छात्र इस रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. HP बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. इसके बाद अब हरियाणा बोर्ड के नतीजे घोषित होने का इंतजार किया जा रहा है. इस परीक्षा में पास होने के लिए स्टूडेंट्स को कम से कम 33 प्रतिशत लाना होगा. इससे कम नंबर लाने वाले स्टूडेंट्स को फेल माना जाएगा. हालांकि जो बच्चे फेल हो जाएंगे उनके लिए कंपार्टमेंट की परीक्षा होगी.
HP Board 10th 2025 Result LINK
Jharkhand Board 10th Result 2025 LINK
-
May 15, 2025 15:24 (IST)
-
May 15, 2025 11:57 (IST)
-
May 15, 2025 11:51 (IST)
-
May 15, 2025 10:40 (IST)
हरियाणा बोर्ड 10वीं का परिणाम आज नहीं
हरियाणा बोर्ड 10वीं का परिणाम आज यानी 15 मई को जारी होने वाला था, लेकिन जानकारी मिली है कि बोर्ड अधिकारियों के भिवानी में मौजूद न होने के कारण प्रेस कॉन्फ्रेंस स्थगित करनी पड़ी. ऐसे में आज परिणाम नहीं जारी होने की उम्मीद है.
HBSE Result 2025: हरियाणा बोर्ड का रिजल्ट 10वीं ऐसे चेक करें
हरियाणा बोर्ड रिजल्ट वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं.
वेबसाइट खुलने पर Results टैब पर क्लिक करें.
एचबीएसई रिजल्ट वेबसाइट खुल जाएगी.
यहां आपको एचबीएसई 10वीं रिजल्ट लिंक मिलेगा, क्लिक करें.
यहां पहले कैटेगरी चुनें (रेगुलर या प्राइवेट), इसके बाद अपना हरियाणा बोर्ड रोल नंबर 10वीं और अपनी जन्म तिथि दर्ज करें.
रिजल्ट स्क्रीन पर आए जाएगा.
एचपी के बाद अब हरियाणा बोर्ड 10वीं के नतीजों का इंतजार
हिमाचल बोर्ड के परिणाम घोषित होने के बाद अब हरियाणा बोर्ड के परिणाम जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. रिपोर्ट की माने तो रिजल्ट आज कभी भी जारी हो सकते हैं.
HP Board Result 2025: वेबसाइट क्रैश हो गई है तो न हो परेशान, और भी है कई रास्ते
HP Board Result 2025: एचपी बोर्ड परिणाम देखने के लिए नीचे दिए गए क्यूओर कोड से स्कैन कर सकते हैं
HP Board 10th Result 2025: एचपी बोर्ड ने छात्रों की मदद से टेलीफोन नंबर जारी किए हैं
शिमला, सिरमौर, लाहुल-स्पीति, किन्नौर के छात्र 01892-242119 नंबर पर संपर्क कर सकेंगे
कुल्लू, ऊना, सोलन के छात्र 01892-242128 नंबर पर संपर्क कर सकेंगे
हमीरपुर, चम्बा, बिलासपुर के छात्र 01892-242148 नंबर पर संपर्क कर सकेंगे
कांगड़ा के छात्र 01892-242149 नंबर पर संपर्क कर सकेंगे
मंडी के छात्र 01892-242151 नंबर पर संपर्क कर सकेंगे
एचपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट में टॉप तीन पर लड़कियां
रैंक 1- साइना ठाकुर- 99.43 प्रतिशत हासिल किया है, वहीं रैंक 2 रिदिमा शर्मा - 99.29 प्रतिशत हासिल किया है. मुदिता शर्मा , पर्निका शर्मा - 694 अंक, 99.14 प्रतिशत हासिल किया है.
HP Board 10th Result 2025: इतने स्टूडेंट्स हुए थे शामिल
HP Board 10th Result 2025: 10वीं की परीक्षा में इस बार 95495 छात्र शामिल हुए थे.जिसमें से 75862 छात्र पास हुए, जबकि 13574 छात्र फेल हुए है. इस परीक्षा में 48946 लड़कें अपीयर हुए. इनमें से 38002 लड़कें पास हुए, जबकि 46122 छात्राओं में से 37860 छात्राओं ने परीक्षा को पास किया है.
HP Board Result 2025: कंपार्टमेंट की परीक्षा
इस परीक्षा में 5563 स्टूडेंट्स की कंपार्टमेंट की परीक्षा देंगे. इन्हें पेपर पास करने के लिए शिक्षा बोर्ड अवसर देगा. जल्द ही इसकी तारीखों की घोषणा की जाएगी.
HP बोर्ड 10वीं के टॉपरों की लिस्ट
HP बोर्ड 10वीं के टॉपरों की लिस्ट
रैंक 1- साइना ठाकुर, 698 नंबर
रैंक 2- रिदिमा शर्मा, 695 नंबर
रैंक 3- मुदिता शर्मा, 694 नंबर
रैंक 3- पर्णिका शर्मा, 694 नंबर
रैंक 4- अन्वी सिंह, 693 नंबर
रैंक 5- आरुषि धीमान, 692 नंबर
रैंक 5: प्रिया, 692 नंबर
HP Board 10th 2025 Result: एचपी बोर्ड रिजल्ट जारी
HP Board 10th 2025 Result: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) की ओर से 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. छात्र अपना रिजल्ट HPBOSE की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर देख सकते हैं.
HBSE Result 2025: टॉपरों को मिलेगा सम्मान
हरियाणा बोर्ड 10वीं रिजल्ट के साथ-साथ मेरिट लिस्ट भी जारी होगी. टॉप करने वाले स्टूडेंट्स को सीएम नायब सैनी सरकार सम्मानित करेगी.
HBSE 10th Result 2025: नहीं खुल रही हरियाणा बोर्ड 10वीं की वेबसाइट
आज आएंगे इन बोर्ड कि रिजल्ट
Board Result 2025: आज यानी 15 मई को कई बोर्ड के नतीजे घोषित होने वाले हैं. हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, हिमाचल बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, सहित झारखंड बोर्ड के भी परिणाम जारी हो सकते हैं. इसके अलावा अन्य कई स्टेट बोर्ड परिणाम की तारीखों की घोषणा हो सकती है.
डिजिलॉकर से ऐसे चेक करें हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट
हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट छात्र DigiLocker के जरिए भी चेक कर सकते हैं. डिजिटल मार्कशीट आप डिजिलॉकर से प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए आपको डिजिलॉकर वेबसाइट पर जाना होगा या इसके मोबाइल पर डिजिलॉकर ऐप डाउनलोड कर भी देख सकते हैं.
हरियाणा बोर्ड 10वीं में पिछले साल का रिजल्ट
हरियाणा बोर्ड 10वीं में पिछले साल का पास पर्सेंटेज 95.22 फीसदी रहा था. दसवीं में 96.32 ल फीसदी लड़कियां का पास हुई थीं.वहीं लड़कों का पास प्रतिशत 94.22 फीसदी रहा था.
HBSE 10th Result 2025: कितने बजे जारी होगा हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट?
ट्रेंड्स को देखें तो परिणाम 10 से 12 के बीच जारी होने की संभावना है, हालांकि बोर्ड ने कोई समय की जानकारी नहीं दी है. इससे पहले भी हरियाणा बोर्ड 12वीं का परिणाम ऐसे ही जारी किया गया था.
HBSE 10th Result 2025: हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज होगा जारी,
HBSE 10th Result 2025 today: हरियाणा बोर्ड10वीं का रिजल्ट आज जारी करने वाला है. अभ्यर्थी अपना हरियाणा बोर्ड रिजल्ट 2025 को आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर चेक कर सकेंगे.
HBSE 10th Result 2025: हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज होगा जारी,
HBSE 10th Result 2025 today: हरियाणा बोर्ड10वीं का रिजल्ट आज जारी करने वाला है. अभ्यर्थी अपना हरियाणा बोर्ड रिजल्ट 2025 को आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर चेक कर सकेंगे.
10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की इस दिन हुई थी
JAC Board Result 2025: बोर्ड ने JAC 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 11 फरवरी से 4 मार्च 2025 के बीच पेन और पेपर फॉर्मेट में आयोजित की थी.
JAC Board 9th Result Declared: इस दिन हुई थी 9वीं की परीक्षा
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की ओर से 9वीं की परीक्षा का आयोजन 11 मार्च और 12 मार्च 2025 को तीन शिफ्टों में किया गया था.
JAC Board 10th 12th Result: झारखंड बोर्ड जल्द जारी करेगा रिजल्ट
JAC Board 10th 12th Result Date: झारखंड बोर्ड मैट्रिक और इंटर के परिणाम जल्द जारी होने वाले हैं. हालांकि अबतक तारीखों की घोषणा तो नहीं की गई है, लेकिन अब कभी भी परिणाम की तारीख और परिणाम दोनों जारी हो सकते हैं. ऐसे में स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट औऱ ndtv.in/education/results पर नजर रखें. यहां पर आपको सभी डिटेल्स दे दी जाएगी.
JAC Board 9th Result 2025: झारखंड बोर्ड 9वीं का परिणाम जारी
JAC Board 9th Result 2025: झारखंड बोर्ड 9वीं का परिणाम जारी कर दिया गया है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से परिणाम देख सकते हैं.