विज्ञापन

पाकिस्तान के पास अफरीदी, रऊफ, आमिर, इंडिया के पास क्या है? अकमल के जवाब से 56 इंच का हो जाएगा सीना

Kamran Akmal Statement: कामरान अकमल से सवाल किया गया था कि पाकिस्तान के पास शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, मोहम्मद आमिर जैसे गेंदबाज हैं. टीम इंडिया के पास क्या है? जिसका उन्होंने काफी खूबसूरती के साथ जवाब दिया है.

पाकिस्तान के पास अफरीदी, रऊफ, आमिर, इंडिया के पास क्या है? अकमल के जवाब से 56 इंच का हो जाएगा सीना
Kamran Akmal

Kamran Akmal Statement: भारत और पाकिस्तान का मुकाबला जब भी इंटरनेशनल लेवल पर होता है. क्रिकेट प्रेमियों को एक अलग ही तरह का रोमांच देखने को मिलता है. इसमें कोई दो राय नहीं है कि पाकिस्तान की तेजी गेंदबाजी हमेशा से ही आला दर्जे की रही है. मगर इस विभाग में भारत का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. हालांकि, मौजूदा समय में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह जैसे खिलाड़ियों के आ जाने से भारतीय टीम का भी पेस अटैक काफी बेहतरीन हो गया है. 

ग्रीन टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल से जब इसी मुद्दे पर बात किया गया तो उन्होंने काफी खूबसूरत तरीके से जवाब दिया. एंकर ने 43 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर से सवाल किया था, 'पाकिस्तान के पास शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, मोहम्मद आमिर... इंडिया के पास क्या है?'

अकमल ने जवाब देते हुए कहा, 'इंडिया के पास अब काफी जबर्दस्त तेज गेंदबाज आ गए हैं.' इसपर एंकर ने बीच में टोकते हुए पूछा, 'क्या हमारे टक्कर के?' इसपर अकमल ने अपने जबाब को बढ़ाते हुए कहा, 'देखिए अब लेवल उनका आ गया है. उनके पास पेस भी आ गया है, स्विंग भी आ चुका है.'

अपनी जवाब को आगे बढ़ाते हुए अकमल ने कहा, 'अब उनके पास बुमराह है. हालांकि, वह इंजर्ड है. ऐसा गेंदबाज है उनके पास, जो मैच विनर है. उसके पास पेस भी है. डेथ में वह जबर्दस्त बॉलिंग करता है.'

उन्होंने कहा, 'उमरान मलिक उनकी टीम में आया है, जो 150 प्लस पेस के साथ गेंदबाजी करता है. उनके पास भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह भी हैं. उनके पास पेस अटैक काफी जबर्दस्त आ चुका है. यही वजह है उनकी टीम अब हर जगह जाकर जीत हासिल कर रही है.'

यह भी पढ़ें- कौन है वो धुरंधर? जो गुजरात टाइटंस की टीम में लेने जा रहा है बटलर की जगह, आंकड़े उड़ा देंगे होश

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com