विज्ञापन

देश के किन शहरों में दम घोंट रही हवा? 5वें पर दिल्ली तो टॉप पर कौन

दिल्ली की हवा आज जहरीली है. 224 एक्यूआई (Delhi Poor AQI) के साथ यह खराब श्रेणी में है. दिल्ली-एनसीआर के लोग घर से बाहर निकलने से पहले खास ध्यान रखें, वरना बीमारी का खतरा बढ़ सकता है. टॉप 10 प्रदूषित शहरों की लिस्ट देखें.

देश के किन शहरों में दम घोंट रही हवा? 5वें पर दिल्ली तो टॉप पर कौन
दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स देखिए.
नई दिल्ली:

दिल्ली-एनसीआर को प्रदूषण से कब राहत (Delhi Pollution) मिलेगी, ये सवाल हर किसी के जहन में है. गुरुवार की सुबह जैसे ही नींद खुली और शुद्ध हवा के लिए खिड़की खोली तो जहरीली हवा देखकर हर कोई हैरान रह गया, क्यों कि बुधवार को हवा साफ थी. कहीं भी धुंध नहीं थी. लेकिन गुरुवार को सुबह से ही हर तरफ धुंध ही धुंध नजर आ रही है. हवा में इतना जहर आखिर कैसे घुल गया. इस हवा से आखिरकार राहत कैसे मिलेगी. दिल्ली-एनसीआर को आखिर किसकी नजर लग गई. इतना प्रदूषण अचानक आया कहां से?

ये भी पढ़ें- ये कैसा मौसम: आज जरा मास्क पहनकर निकलें... दिल्ली, नोएडा, गुड़गांव, हवा में घुल गई यह कैसी धूल!

दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (Delhi AQI) गुरुवार को 224 दर्ज किया गया जो कि खराब श्रेणी में आता है. अगर टॉप 10 प्रदूषित शहरों की बात करें तो दिल्ली उसमें पांचवें नंबर पर है. सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर आज अगरतला है, जहां का एक्यूआई 310, सबसे खराब श्रेणी में है. 

Latest and Breaking News on NDTV

प्रदूषित शहरों की लिस्ट में गाजियाबाद 7वें नंबर पर

10 टॉप 10 प्रदूषित शहरों में दूसरे नंबर पर राजस्थान का नागौर है. यहां का एक्यूआई 264, खराब दर्ज किया गया है. वहीं यूपी इसमें तीसरे नंबर पर है. बुलंदशहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 257, खराब श्रेणी में है. गाजियाबाद इस लिस्ट में 7वें नंबर पर है. 

धुंध भरी हवा में सांस लेने में होती है दिक्कत

बता दें कि दिल्ली की हवा आज जहरीली है. 224 एक्यूआई के साथ यह खराब श्रेणी में है. दिल्ली-एनसीआर के लोग घर से बाहर निकलने से पहले खास ध्यान रखें, वरना बीमारी का खतरा बढ़ सकता है. बाहर निकलने से पहले मास्क लगाना न भूलें. लंबे समय तक खराब हवा में रहने से ज्यादातर लोगों को सांस लेने में तकलीफ का सामना करना पड़ता है. 

IGI हवाई अड्डे के पास भी धूल भरी आंधी

बुधवार रात, पालम में IGI हवाई अड्डे पर भी धूल उड़ती देखी गई थी. धुंध की वजह से रात 10 से 11.30 के बीच 1-2 घंटे के भीतर दृश्यता 4500 मीटर से गिरकर 1200 मीटर रह गई थी. क्यों कि 30-40 किमी प्रति घंटा की स्पीच से अचानक से तेज हवाएं चलने लगीं. आज भी हवा में धूल की वजह से SFD और पालम हवाई अड्डों पर विजिविलिटी 1200-1500 मीटर पर खराब बनी हुई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com