विज्ञापन

एक बार फिर प्रदूषण की चपेट में दिल्ली एनसीआर, हवा में धूल घुलने से बिगड़ी राजधानी का आबोहवा

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी पाकिस्तान से आने वाली तेज हवाओं के साथ धूल पंजाब और हरियाणा के रास्ते दिल्ली-एनसीआर की ओर बढ़ी जिसके चलते दिल्ली और आसपास के इलाकों में प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया है.

एक बार फिर प्रदूषण की चपेट में दिल्ली एनसीआर, हवा में धूल घुलने से बिगड़ी राजधानी का आबोहवा
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

दिल्ली एनसीआर में गुरुवार को एक अलग ही मौसम देखने को मिला. आसमान में हर तरफ धूल ही धूल नजर आ रही थी और ऐसा लग रहा था मानो सुबह ही अंधेरा छा गया है. हवा में धूल घुलने से राजधानी की आबोहवा भी बिगड़ गई और इसका असर विजिबिलिटी पर भी देखने को मिला.

  • प्रदूषण बढ़ने के कारण दिल्ली का AQI 200 के पार चला गया.
  • कई प्रदूषण ऑब्जरवेशन केंद्रों पर PM10 और PM2.5 जैसे सूक्ष्म कणों की मात्रा सामान्य से लगभग 20 गुना ज्यादा दर्ज की गई.
  • पालम और सफदरगंज एरिया में विजिबिलिटी 4500 मीटर से घटकर मात्र 1200 मीटर रह गई.

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी पाकिस्तान से आने वाली तेज हवाओं के साथ धूल पंजाब और हरियाणा के रास्ते दिल्ली-एनसीआर की ओर बढ़ी जिसके चलते दिल्ली और आसपास के इलाकों में प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया है. इस बारे में बात करते हुए आईएमडी वैज्ञानिक डॉ. अखिल श्रीवास्तव ने कहा, पाकिस्तान और उसके आसपास के जो राजस्थान के क्षेत्र है वहां से धूल भरी आंधी वेस्टर्न विंड की वजह से दिल्ली एनसीआर के क्षेत्र में कल रात को पहुंच गई, जिसकी वजह से वातावरण में धूल दिख रही है.

यह जो धूल है वह थोड़ा सा पूर्वी दिशा की तरफ बढ़ रही है और जो दिल्ली में यह धूल दिख रही थी वह धीरे-धीरे कम हो जाएगी और ऐसा देखने भी आ रहा है कि विजिबिलिटी में भी काफी सुधार हुआ है. 

यह धूल धीरे-धीरे सेटल हो जाती है उसका बहुत ज्यादा आगे असर नहीं दिखता है. जैसे ही कोई थंडरस्टॉर्म एक्टिविटी होती है या फिर बारिश होती है, उससे भी यह धूल बैठ जाती है. दिल्ली एनसीआर के क्षेत्र में अब हवा में धूल का कुछ खास असर नहीं दिख रहा है. वहीं दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण बढ़ने के कारण लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत का सामना करना पड़ा. ऐसे में एक्सपर्ट्स लोगों को स्वास्थ्य के लिए सजग रहने की सलाह दे रहे हैं और मास्क पहनकर ही बाहर निकलने के लिए कह रहे हैं.

हालांकि, मौसम विभाग का मानना है कि आने वाले दिनों में राजधानी दिल्ली में थंडरस्टॉर्म की संभावना, जिसके कारण मौसम और हवा दोनों में बदलाव आएगा. दिल्ली में थंडरस्टॉर्म एक्टिविटी 16 तारीख को होने की संभावना है, जहां पर हवा 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से रह सकती है और बढ़कर 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भी रहने की संभावना है. 16 को ही दिल्ली में हल्की वर्षा का भी पूर्वांनुमान है. इसके अलावा जो चार-पांच दिन है दिल्ली-एनसीआर के वह थोड़े बादल वाले हो सकते हैं. 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा दिल्ली में अगले 4 से 5 दिन में देखने को मिल सकती है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com