विज्ञापन

वजन कम करना चाहते हैं, तो ये 6 फूड्स आपकी डेली डाइट का होने चाहिए हिस्सा

Foods For Weight Loss: मोटापा कम करने के लिए डाइट का बड़ा रोल होता है. आपको क्या खाना चाहिए और क्या नहीं ये पता होना बहुत जरूरी है. यहां हमने ऐसे फूड्स की लिस्ट बनाई है, जिन्हें वजन कम करने के लिए अपनी डाइट में शामिल करना चाहिए.

वजन कम करना चाहते हैं, तो ये 6 फूड्स आपकी डेली डाइट का होने चाहिए हिस्सा
Foods For Weight Loss: कुछ फूड्स ऐसे होते हैं जो मेटाबॉलिज्म को तेज करने में मदद करते हैं.

Foods For Weight Loss: वजन घटाने के लिए सही खानपान बेहद जरूरी है. कुछ चीजों को डाइट से बाहर करना जबकि कुछ को डाइट में एड करना जरूरी है. मोटापा आप के समय की सबसे बड़ी और व्यापक परेशानी है. मोटापा घटाने के लिए क्या खाएं? ये एक सबसे बड़ा सवाल है. कुछ फूड्स ऐसे होते हैं जो मेटाबॉलिज्म को तेज करने, भूख को कंट्रोल करने और फैट बर्न करने में मदद करते हैं. अगर आप बिना ज्यादा मेहनत किए वजन कम करना चाहते हैं, तो इन 6 फूड्स को अपनी डेली डाइट में जरूर शामिल करें.

वजन कम करने के खाएं ये चीजें (Eat These Things To Lose Weight)

1. मूंग दाल

मूंग दाल फाइबर और प्रोटीन से भरपूर होती है. यह लंबे समय तक पेट भरा रखने में मदद करती है और भूख को कंट्रोल करती है, जिससे वजन घटाने में सहायता मिलती है.

यह भी पढ़ें: पेट साफ रखना है तो, रोज दही में मिलाकर खाइए ये चीज, सारी पेट की गंदगी निकलेगी बाहर

2. छाछ

गर्मियों में छाछ एक बेहतरीन लो-कैलोरी ड्रिंक है. यह पाचन को सुधारती है और भूख को कम करने में मदद करती है, जिससे वजन घटाने में सहायता मिलती है.

3. चिया सीड्स

चिया सीड्स ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर होते हैं. यह फैट बर्न करने और मेटाबॉलिज्म को तेज करने में मदद करते हैं, जिससे वजन कम करने में सहायता मिलती है.

4. रागी

रागी में फाइबर और प्रोटीन भरपूर मात्रा में होते हैं. यह अमीनो एसिड के कारण फैट को कम करने में मदद करता है और वजन घटाने में सहायक होता है.

यह भी पढ़ें: उम्र बढ़ने पर आंखों की रोशनी जल्दी न हो कमजोर, इसके लिए अभी से खाना शुरू करें ये चीजें

5. ऐमरैंथ

यह प्रोटीन से भरपूर होता है और भूख को कंट्रोल करता है. इसे डाइट में शामिल करने से अनहेल्दी खाने की इच्छा कम होती है और वजन घटाने में मदद मिलती है.

6. फूलगोभी

फूलगोभी फाइबर और प्रोटीन से भरपूर होती है. इसमें लो-कैलोरी होती है, जिससे यह वजन घटाने के लिए एक बेहतरीन विकल्प बन जाती है.

अगर आप तेजी से वजन कम करना चाहते हैं, तो इन 6 फूड्स को अपनी डेली डाइट में शामिल करें. ये न केवल फैट बर्न करने में मदद करेंगे, बल्कि पाचन को सुधारने और भूख को कंट्रोल करने में भी सहायक होंगे.

Watch Video: Dr. Naresh Trehan से जानें बीमारियों से बचने और लंबी उम्र पाने के राज, दिल के डॉक्टर से दिल की बात

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com