विज्ञापन
This Article is From Jan 30, 2020

7 ऑर्गेनिक स्किन केयर प्रोडक्ट्स से रखिए अपना ख्याल

जिन ब्यूटी प्रोडक्ट्स में कैमिकल का इस्तेमाल होता है वो आपकी स्किन को नुकसान पहुंचाने के साथ ही त्वचा की कोशिकाओं को भी हमेशा के लिए डैमेज कर सकते हैं.

7 ऑर्गेनिक स्किन केयर प्रोडक्ट्स से रखिए अपना ख्याल
पाएं ऑर्गेनिक और नेचुरल स्किन केयर प्रोडक्ट्स जो रखेंगे आपकी स्किन का ख्याल

पिछले कुछ सालों में स्किन केयर प्रोडक्ट्स का चलन बढ़ा है. लोग इन प्रोडक्ट्स को लेकर अब बेहद जागरूक होने लगे हैं. क्योंकि बाज़ार में मौजूद अलग-अलग तरह के लोशन, फेस क्रीम में कैमिकल्स का इस्तेमाल होने लगा है. जिन ब्यूटी
प्रोडक्ट्स में कैमिकल का इस्तेमाल होता है वो आपकी स्किन को नुकसान पहुंचाने के साथ ही त्वचा की कोशिकाओं को भी हमेशा के लिए डैमेज कर सकते हैं. आप में से बहुत सारे लोग ऐसे होंगे जो ऑर्गेनिक और नैचुरल स्किन केयर
प्रोडक्ट्स से अपने ब्यूटी रुटीन में बदलाव करना चाहते हैं. ऐसे में सही और प्राकृतिक स्किन केयर प्रोडक्ट्स को ढूंढ़ना बहुत आसान नहीं है, लेकिन हम यहां आपकी मदद के लिए कुछ स्किन केयर प्रोडक्ट्स की लिस्ट लेकर आए हैं जिनके
इस्तेमाल से आपकी त्वचा भी बेहतर महसूस करेगी.

अमेजन ऑर्गेनिक ब्यूटी प्रोडक्ट्स की सेल लेकर आया है जिसमें ऐसे ब्यूटी प्रोडक्ट्स शामिल हैं जो आपके स्किन केयर रुटीन में बदलाव करेंगे. ऑर्गेनिक फेस वॉश से लेकर फेस पैक, ऑर्गेनिक सोप, शैम्पू, सभी कुछ इस लिस्ट में शामिल हैं.
हमने नीचे ऐसे ही 7 प्रोडक्ट्स की लिस्ट साझा की है जिन्हें आप ज़रूर पसंद करेंगे.

इन 7 स्किनकेयर प्रोडक्‍ट से अंडरआर्म्स, घुटने और कोहनियों से कालापन करें दूर

1. Kama Ayurveda Wellness Box

ffmcl02g

कामा आयुर्वेदा एक ऐसा ब्रांड है जो भारत में ऑर्गेनिक और नैचुरल स्किन केयर प्रोडक्ट्स के लिए जाना जाता है. अमेजन पर कामा की तरफ से एक ब्यूटी बॉक्स अच्छे डिस्काउंट पर मौजूद है. इसमें बालों से लेकर ब्यूटी प्रोडक्ट्स भी शामिल
हैं. इसमें बृंगादी हेयर ट्रीटमेंट, नावा टेक्सचराइजिंग सोप, मृदुल फेस क्लींजर और सुगंधा बॉडी ट्रीटमेंट शामिल है.

2. Organic Harvest Shampoo, 500 ml

9pucsvu

आपकी बॉडी के लिए प्राकृतिक तत्वों के अलावा और कुछ फायदेमंद नहीं हो सकता. ऑर्गेनिक हार्वेस्ट शैम्पू 100 फीसदी ऑर्गेनिक है जो कि ऑर्गेनिक सर्टिफिकेशन ऑर्गनाइजेशन 'इकोसर्ट' द्वारा प्रमाणित है. ये डल और फ्रीजी हेयर्स के लिए बेहद फायदेमंद है. ये आपके बालों को पोषण देने के साथ ही इसे हेयर फॉल से भी बचाता है. ये आपके स्कैल्प को भी पोषण देता है.

3. Organic India Kure - Facial Serum, 25ml

b3g89bfg

अगर आप ऑर्गेनिक फेस सीरम तलाश रही हैं तो ये प्रोडक्ट आपके लिए ही है. ऑर्गेनिक इंडिया फेशियल सीरम आपकी स्किन में जान डालता है साथ ही चेहरे की उन कोशिकाओं और टिशूज को पोषण देता है जो चेहरे के ग्लो को बढ़ाती हैं.
इस प्रोडक्टस के डिस्काउंट प्राइज के लिए यहां क्लिक करें.

अपनी स्किन टोन के अनुसार चुनें फाउंडेशन, पेश हैं 11 ऑप्‍शन

4. Khadi Ayurvedic Aloevera Gel, 200g

ag74csag

एलोवेरा हमेशा से ही एक ऐसा प्राकृतिक तत्व माना जाता है जो आपकी स्किन और बालों से संबंधित समस्याओं को दूर करने में मदद करता है. चेहरे पर पिंपल हो गए हों या फिर डार्क स्पॉट इन सबके लिए एलोवेरा बेहतरीन प्राकृतिक तत्व है.
खादी का एलोवेरा जैल शुद्ध और सन्स कलरिंग और प्रिजर्वेटिव है. तो बिना ज्यादा सोचे-समझे आप इसे अपने ब्यूटी रुटीन में शामिल कर सकती हैं.

5. Mamaearth Bye-Bye Blemishes Face Cream, 30ml

tcol1ehg

अगर आप त्वचा की उन समस्याओं से परेशान हो चुकी हैं. जो कि किसी भी खास मौके पर बढ़ जाती हैं? ऐसे में भरोसा रखें हम सबका वही हाल है. ये फेस क्रीम आपके चेहरे से उन्हीं दाग धब्बों को दूर करने का काम आती है. ये शहतूत के तत्वों और विटामिन सी के मिश्रण से तैयार की जाती है, जो कि आपकी त्वचा के लिए फायदेमंद है.

6. Plum Green Tea Night Gel, 50ml

8bp0qe88

आपको पता है कि आपकी त्वचा की नई सेल्स यानि कोशिकाओं का निर्माण रात में होता है. यही वज़ह है कि त्वचा से संबंधित रिएक्शंस इसी वक़्त ज़्यादा होती हैं. ऐसे में प्राकृतिक ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स का रात के समय इस्तेमाल हमारी इन
समस्याओं से छुटकारा दिलाने में मदद कर सकता है. 'प्लम ग्रीन टी नाइट जेल' आपकी त्वचा से ऑयल को बैलेंस करता है जिससे सुबह आपका चेहरा खिला-खिला नज़र आता है. ये शाकाहारी स्किनकेयर प्रोडक्ट अमेजन पर सेल में मिल रहा है.

7. Bioayurveda Age Perfect Polishing Face Scrub, 40 gm

le06iu0o

त्वचा की अच्छी देखभाल के लिए स्क्रबिंग बेहद ज़रूरी है. ये प्रक्रिया त्वचा की सभी मृत कोशिकाओं को खत्म करने में मदद करती है. बायोआय्रुवेदा इसी क्रम में एक प्रीमियम स्क्रब लेकर आया है जो कि आपकी स्किन की सफाई के साथ ही
उसे मॉश्चराइज करता है. अच्छी बात ये है कि अमेजन पर ये प्रोडक्ट सेल पर मौजूद  है.

अमेजन पर अन्य ऑर्गेनिक स्किन केयर प्रोडक्ट्स के लिए यहां क्लिक करें.

सोनम कपूर की तरह, Coloupop Makeup से अपनी आंखों को दें और खूबसूरती

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: