विज्ञापन
This Article is From Nov 29, 2022

अक्सर इन 5 चीजों को खाने पर फूल जाता है पेट, सुबह या शाम को हो सकती है Bloating की दिक्कत

Bloating Causes: ब्लोटिंग या पेट फूलने से चैन से उठना-बैठना भी मुश्किल हो जाता है. ऐसे में यह पता हो कि किन चीजों को खाने से पेट फूलता है तो परहेज करके तकलीफ से बचा जा सकता है. 

अक्सर इन 5 चीजों को खाने पर फूल जाता है पेट, सुबह या शाम को हो सकती है Bloating की दिक्कत
Foods That Cause Bloating: खाने की ये चीजें फुला देती हैं पेट. 

Stomach Problems: पेट फूलना ऐसी दिक्कत है जिससे शायद ही कोई अछूता होगा. कभी रात के समय तो कभी सुबह उठते ही पेट फूलने लगता है और पेट में गैस (Stomach Gas) बनती है सो अलग. खासकर ऑफिस जाने वालों के लिए यह मुसीबत का सबब बन जाता है. ऑफिस में ना ठीक से बैठा जाता है और ना काम करने में ध्यानकेन्द्रित होता है. यहां ऐसी ही कुछ खानपान की चीजों का जिक्र किया जा रहा है जिनके सेवन से ब्लोटिंग (Bloating) होती है. इनके नाम जानकर आप भी  इन्हें रात के समय या सुबह खाने से परहेज कर सकते हैं जिससे घर से निकलने के बाद आपको पेट फूलने की दिक्कत ना हो. 


इन फूड्स से हो सकती है ब्लोटिंग | Foods That Can Cause Bloating 

राजमा 


फाइबर की भरपूर मात्रा वाले राजमा और अन्य बींस ब्लोटिंग का कारण बन सकते हैं. वैसे तो इसमें सैचुरेटेड फैट और सोडियम कम होता है लेकिन फाइबर की मौजूदगी के चलते इन्हें जरूरत से ज्यादा खा लेने पर दिक्कत हो जाती है. हालांकि, फाइबर कम-कम करके खाया जाए तो ब्लोटिंग का कारण नहीं बनता लेकिन एकसाथ ढेर सारा राजमा (Rajma) खाने से पेट फूल सकता है. 

दूध और आइसक्रीम 


दूध, आइसक्रीम और चीज़ भी ब्लोटिंग का कारण बन सकते हैं.  इनमें लैक्टोस होने के चलते कई लोगों को इन्हें पचाने में दिक्कत होती है. अगर आपको दूध पीने के बाद या आइसक्रीम खाने से पेट में गुड़गुड़ महसूस हो तो इनके सुबह-सुबह सेवन से खासतौर से परहेज करें. 

सेब 


सेहत के लिए अनेक तरह से फायदेमंद सेब (Apple) भी पेट पूलने का कारण बन सकता है अगर इसका जरूरत से ज्यादा सेवन किया जाए. कोशिश करें कि सेब को सीमित मात्रा में ही खाएं और कोई फल भरपूर खाने का मन करे तो अंगूर, संतरे या स्ट्रॉबेरी आदि खाएं. 

गोभी 


ना सिर्फ फूल गोभी बल्कि पत्तागोभी और ब्रोकोली खाने पर भी पेट फूल सकता है. इनके सेवन को भी सीमित रखने में ही भलाई है. अगर कभी बींस या गोभी साथ में खा ली जाए तो पेट फूल ही जाता है इसलिए ध्यान रखें कि ब्लोटिंग वाले फूड्स साथ में खाने से बचें. 

कोल्ड ड्रिंक्स 


काली, हरी, पीली या संतरी, कोल्ड ड्रिंक किसी भी रंग की हो होती कार्बोनेटेड ही है. इनमें एडेड शुगर की मात्रा भी अधिक होती है. कोल्ड ड्रिंक्स (Cold Drinks) के अलावा डिब्बाबंद जूस भी पेट फूलने का कारण बन सकते हैं. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com