
Family Problems: शादी करके नए घर जाना और वहां झगड़ा करना शायद ही किसी की इच्छा होगी. लेकिन, कई बार सास के साथ बहुत सी बातों पर आपसी सहमति नहीं बन पाती जिस कारण झगड़े (Fights) शुरू होने लगते हैं. ऐसे में आपका खुद का मूड तो खराब रहने ही लगता है साथ ही घर का वातावरण भी तनाव से भर जाता है. आप छोटे होने के नाते ही सही सासुमां (Mother-in-law) की तरफ दोस्ती या साझेदारी का हाथ बढ़ा सकती हैं. आपकी समझदारी घर में खुशियां और शांति लाने का काम करे तो इसमें हर्ज कैसा. यहां आपके लिए कुछ ऐसे ही टिप्स दिए जा रहे हैं जिन्हें अपनाने पर ना आपको बुरा महसूस होगा और ना ही सास के साथ झगड़ा होगा.
सास के साथ झगड़े सुलझाने के तरीके | Ways to resolve fights with mother-in-law
कुछ बातों को नजरअंदाज करना सीखनासभी के साथ हमारी हर मसले पर सहमति हो ऐसा जरूरी नहीं है. आपकी सास जाहिरतौर पर ऐसी कई बातें मानने वाली या कहने वाली हो सकती हैं जिनसे आपके मन को ठेस पहुंचे. आप उनकी हर बात का जवाब दें या उन्हें गलत साबित करने पर तुलें ऐसा जरूरी नहीं है. आप कुछ बातों को नजरअंदाज करने की कोशिश कर सकती हैं.
आपसी पसंद पर फोकस करना
ऐसा तो बिल्कुल नहीं हो सकता कि आपके और आपकी सास के बीच कुछ भी पसंद का ना मिले. जो चीजें आपकी पसंद की हों उन्हें साथ में करने की सोचें. बैठकर बात करना, मंदिर जाना, टीवी देखना या फिर कहानियां सुनना आप दोनों को पसंद हो तो साथ में इन चीजों को करने की कोशिश करें.
जब आप घर पर अपने माता-पिता से लड़ती थीं तो संयम (Patience) बनाए रखती थीं उसी तरह अपनी सास से अगर कभी झगड़ा हो तो आपको यही संयम बनाए रखना है. उन्हें असम्मानित करने से आपको खुदको खुशी नहीं मिलेगी. इसलिए अपने गुस्से पर काबू आपको रखना ही होगा.
अपनी सास के साथ अकेले बैठें और उन्हें समझाने और उनसे बात करने के बारे में सोचें. आप उन्हें बता सकती हैं कि उनकी बातें आपके मन-मस्तिष्क पर प्रभाव डालती हैं और बार-बार के झगड़े आपकी खुशियों के बीच में आ रहे हैं. आपकी बात वे जरूर समझेंगी.
जाहिर सी बात है हर झगड़े की कोई वजह तो होती ही है. सास के साथ जिन वजहों (Reasons) से झगड़े हो रहे हैं उनके कारण को सुलझाने की कोशिश करें. अगर उन्हें आपके व्यवहार या घर के काम ना करने से दिक्कत है तो आप उनसे इस मसले पर बात करें. घर के कामों के लिए आप किसी हाउस हेल्प को रख सकती हैं. व्यवहार आप किसी और के लिए बदल तो नहीं सकतीं लेकिन उनसे इस मसले पर थोड़ी दूरी बनाए रखना आपके काम आएगा.
इस स्क्रब से दूर होगा चेहरे का रूखापन, डेड स्किन सेल्स हटाने में भी असरदार है Homemade Scrub
जान्हवी कपूर ने फिल्म 'मिली' की स्क्रीनिंग में रेखा को गले लगाया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं