विज्ञापन
This Article is From Nov 05, 2022

इस स्क्रब से दूर होगा चेहरे का रूखापन, डेड स्किन सेल्स हटाने में भी असरदार है Homemade Scrub 

Scrubs For Dry Skin: जिन लोगों की स्किन ड्राई है और बेजान नजर आती है उन्हें घर पर इस स्क्रब को बनाकर इस्तेमाल करना चाहिए. निखर उठेगी त्वचा. 

इस स्क्रब से दूर होगा चेहरे का रूखापन, डेड स्किन सेल्स हटाने में भी असरदार है Homemade Scrub 
Homemade Scrub: स्किन का रूखापन घर पर बने स्क्रब से होगा दूर. 
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
चेहरे के लिए बनाएं स्क्रब.
शहद का स्क्रब दिखाता है अच्छा असर.
कॉफी भी है बेहद असरदार.

Skin Care: बात जब स्किन का ख्याल रखने की आती है तो उन चीजों का इस्तेमाल किया जाता है जो त्वचा की दिक्कतों को टार्गेट करके असर दिखाए. ड्राई स्किन (Dry Skin) पर भी उसी तरह का स्क्रब बनाकर लगाया जाता है जो स्किन को साफ करने के साथ-साथ नमी भी दे और डेड स्किन सेल्स से छुटकारा दिलाए. आप घर पर आसानी से स्क्रब (Scrub) को बनाकर लगा सकती हैं. इन स्क्रब्स को बनाना आसान तो है ही साथ ही ये स्किन को निखारने में अच्छा असर दिखाते हैं. जानिए इन्हें बनाने और इस्तेमाल करने का सही तरीका. 

सर्दियों में अब नहीं झड़ेंगे बाल बस कुछ जरूरी टिप्स का रखना होगा ख्याल, Hair Fall की दिक्कत हो जाएगी दूर


ड्राई स्किन के लिए स्क्रब | Scrub For Dry Skin 

शहद और ग्रीन टी स्क्रब 


स्किन को मॉइश्चराइज करने के लिए ग्रीन टी और शहद से बना स्क्रब (Honey Scrub) परफेक्ट है. इस स्क्रब को बनाने के लिए एक कटोरी में एक चम्मच ग्रीन टी और एक चम्मच शहद डालिए. इसे अच्छे से मिलाने के बाद चेहरे को 1 से 2 मिनट तक स्क्रब कीजिए. स्क्रब करने के लिए उंगलियों को चेहरे पर गोलाई में घुमाकर चेहरा धोएं. जिस हिस्से पर ब्लैकहेड्स हों वहां स्क्रब हल्का रगड़कर लगाएं. ध्यान रहे आप आंखों के पास स्क्रब ना करें. 

नारियल तेल और नींबू 

सर्दियों में नारियल का तेल (Coconut Oil) जम जाता है जिस चलते इससे स्किन को एक्सफोलिएट करने के लिए परफेक्ट स्क्रब बन जाता है. एक चम्मच नारियल के तेल में नींबू के रस की कुछ बूंदे मिलाएं. इसमें एक चम्मच चीनी डालें. चीनी के दाने पिघलकर छोटे हो जाएं तो इस स्क्रब को चेहरे पर लगाना शुरू करें. यह स्क्रब स्किन को चमकदार बनाने का काम करता है.

कॉफी स्क्रब 


स्किन एक्सफोलिएट करने के लिए कॉफी सहसे अच्छे स्क्रब्स में से एक है. इसके इस्तेमाल के लिए एक चम्मच पिसी कॉफी (Coffee) में एक चम्मच पानी मिला लें. इसे चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथ से मलें. कॉफी की भीनी-भीनी खुशबू आपका मूड अच्छा कर देगी. स्क्रब हो जाने के बाद ठंडे पानी से चेहरा धोएं और मॉइश्चराइजर लगाना ना भूलें. 

शहद और चीनी 


शहद से यह दूसरा स्क्रब है जिसे ड्राई स्किन के लिए बनाया जा सकता है. इस स्क्रब को बनाने के लिए शहद लेकर उसमें चीनी मिला लें. इस स्क्रब को हल्के हाथों से स्किन पर लगाएं और मलें. चीनी के बहुत मोटे टुकड़े ना लें वर्ना स्किन के कटने-फटने का डर रहता है.  

Parenting Tips: माता-पिता के ये 6 काम बच्चों के लिए नहीं हैं ठीक, कहीं बिगड़ ना जाएं आपके नन्हे-मुन्ने 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

जान्हवी कपूर ने फिल्म 'मिली' की स्क्रीनिंग में रेखा को गले लगाया

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com