
Skin Care: बात जब स्किन का ख्याल रखने की आती है तो उन चीजों का इस्तेमाल किया जाता है जो त्वचा की दिक्कतों को टार्गेट करके असर दिखाए. ड्राई स्किन (Dry Skin) पर भी उसी तरह का स्क्रब बनाकर लगाया जाता है जो स्किन को साफ करने के साथ-साथ नमी भी दे और डेड स्किन सेल्स से छुटकारा दिलाए. आप घर पर आसानी से स्क्रब (Scrub) को बनाकर लगा सकती हैं. इन स्क्रब्स को बनाना आसान तो है ही साथ ही ये स्किन को निखारने में अच्छा असर दिखाते हैं. जानिए इन्हें बनाने और इस्तेमाल करने का सही तरीका.
ड्राई स्किन के लिए स्क्रब | Scrub For Dry Skin
शहद और ग्रीन टी स्क्रब
स्किन को मॉइश्चराइज करने के लिए ग्रीन टी और शहद से बना स्क्रब (Honey Scrub) परफेक्ट है. इस स्क्रब को बनाने के लिए एक कटोरी में एक चम्मच ग्रीन टी और एक चम्मच शहद डालिए. इसे अच्छे से मिलाने के बाद चेहरे को 1 से 2 मिनट तक स्क्रब कीजिए. स्क्रब करने के लिए उंगलियों को चेहरे पर गोलाई में घुमाकर चेहरा धोएं. जिस हिस्से पर ब्लैकहेड्स हों वहां स्क्रब हल्का रगड़कर लगाएं. ध्यान रहे आप आंखों के पास स्क्रब ना करें.
सर्दियों में नारियल का तेल (Coconut Oil) जम जाता है जिस चलते इससे स्किन को एक्सफोलिएट करने के लिए परफेक्ट स्क्रब बन जाता है. एक चम्मच नारियल के तेल में नींबू के रस की कुछ बूंदे मिलाएं. इसमें एक चम्मच चीनी डालें. चीनी के दाने पिघलकर छोटे हो जाएं तो इस स्क्रब को चेहरे पर लगाना शुरू करें. यह स्क्रब स्किन को चमकदार बनाने का काम करता है.
कॉफी स्क्रब
स्किन एक्सफोलिएट करने के लिए कॉफी सहसे अच्छे स्क्रब्स में से एक है. इसके इस्तेमाल के लिए एक चम्मच पिसी कॉफी (Coffee) में एक चम्मच पानी मिला लें. इसे चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथ से मलें. कॉफी की भीनी-भीनी खुशबू आपका मूड अच्छा कर देगी. स्क्रब हो जाने के बाद ठंडे पानी से चेहरा धोएं और मॉइश्चराइजर लगाना ना भूलें.
शहद से यह दूसरा स्क्रब है जिसे ड्राई स्किन के लिए बनाया जा सकता है. इस स्क्रब को बनाने के लिए शहद लेकर उसमें चीनी मिला लें. इस स्क्रब को हल्के हाथों से स्किन पर लगाएं और मलें. चीनी के बहुत मोटे टुकड़े ना लें वर्ना स्किन के कटने-फटने का डर रहता है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.