
Easy life hacks: ठंड के मौसम में गृहणियों की सबसे बड़ी समस्या होती है कपड़े सुखाने को लेकर. इसके लिए वो तरह-तरह के जतन करती हैं. हाउस वाइफ्स सूर्योदय होने की मिन्नते करती हैं. लेकिन कुहरे की वजह से हमेशा धुंध छाई रहती है. ऐसे में समझ नहीं आता है क्या करें की कपड़े सूख जाएं. ठंड के कपड़े मोटे भी बहुत होते हैं जिन्हें बिना धूप दिखाए सुखाना थोड़ा मुश्किल होता है. ऐसे में चलिए जानते हैं जब धूप ना निकलें तो कैसे सुखाया जाए कपड़े.
कपड़े कैसे सुखाएं ठंड में
- सबसे पहली बात तो ठंड के मौसम में एक साथ ढेर सारे कपड़े ना धुलें. ताकि आपको उन्हें सुखाने की दिक्कत ना आए. ऐसा करने से आपके पास कपड़ों का ढेर नहीं लगेगा. थोड़ी सी भी धूप निकलने पर आपके कपड़े थोड़े-थोड़े करके सूख जाएंगे.
- इसके अलावा आप कपड़ों को अच्छे निचोड़ लीजिए. पानी ना रह जाए कपड़ों में. ऐसा करने से पंखे में भी सूख जाएंगे. आप उन्हें हैंगर में करके रात में पंखे के नीचे डाल दें. हवा से सूख जाएंगे.
- ठंड के मौसम में कपड़ों को एक के ऊपर एक ना फैलाएं. क्योंकि ठंड के मौसम में धूप इतनी तेज नहीं होती है कि एक साथ दो कपड़े सुखा पाएं. वहीं धूप ना निकलने पर आप सही कमरा चुनें कपड़े फैलाने के लिए जहां पर वेंटिलेशन अच्छा हो.
- अगर आपको कहीं जल्दी में निकलना है और कपड़े हल्के सूखे हैं तो उसे आयरन कर लीजिए. यह भी एक तरीका अपना सकती हैं. तो ये रहे ठंड के मौसम में कपड़े सुखाने के आसान टिप्स जिसे फॉलो करके आप इस परेशानी से निजात पाएं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं