विज्ञापन
This Article is From Nov 02, 2022

Typhoid symptoms : टायफाइड क्यों होता है और क्या है इसके लक्षण जानिए यहां डिटेल में

Typhoid symptoms in hindi : इस बीमारी को फैलाने में मक्खियां अहम भूमिका निभाती हैं. वह जहां भी बैठती हैं वहां पर साल्मोनेला टाइफी बैक्टीरिया को छोड़ देती हैं. ऐसे में आपको बाहर से लाए हुए किसी खाद्य पदार्थ को धोकर खाना चाहिए.

Typhoid symptoms : टायफाइड क्यों होता है और क्या है इसके लक्षण जानिए यहां डिटेल में
Medicine in typhoid : इस बीमारी में मरीज को हर 8 घंटे में दवा का सेवन करना पड़ता है.

Typhoid ke lakshan : टायफॉइड की बीमारी संक्रमित भोजन और पानी से होता है. इसमें सिरदर्द, बुखार, पेट दर्द, के लक्षण नजर आते हैं. यह बीमारी बौक्टिरियल है. टायफॉइड की बीमारी साल्मोनेला टाइफी से होता है. इस बीमारी को फैलाने में मक्खियां अहम भूमिका निभाती हैं. वह जहां भी बैठती हैं वहां पर इस बैक्टीरिया को छोड़ देती हैं. ऐसे में आपको बाहर से लाए हुए किसी खाद्य पदार्थ को धोकर खाना चाहिए. तो चलिए जानते हैं टायफॉइड के क्या लक्षण हैं.

टायफॉइड के लक्षण क्या हैं | what are the symptoms of typhoid

  • टायफॉइड में 104 डिग्री फरेनहाइट तापमान हो सकता है. इसमें मरीज को दस्त की परेशानी शुरू हो जाती है. मलत्याग करते समय खून आने लगता है.

  • इस बीमारी की चपेट में आने से मरीज का वजन घटने लगता है. पैर में दर्द थकावट चलने फिरने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. टायफॉइड के लक्षणों में शरीर पर रैशेज पड़ना भी शामिल है. टीएलसी में गिरावट टायफ़ॉइड के लक्षण होते हैं.

  • कुछ भी ना पचना बार-बार उल्टी होना भी टायफॉइड के लक्षण होते हैं. इस बीमारी में टायफॉइड के मरीज को हर 8 घंटे में दवा का सेवन करना पड़ता है. शौच करने के बाद और खाने से पहले हाथ जरूर धोएं. इसके माध्यम से बैक्टीरिय शरीर में जा सकता है.

  • टायफॉइड में उबला हुआ पानी पीना लाभकारी होता है. उबला हुआ खाना खाएं और पके हुए खाने को ढ़ककर ही रखें.मक्खी, मच्छर से बचाकर रखें खाने को. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

प्राइम टाइम : दिल्‍ली की सब्‍जी मंडियों में महंगाई का असर, सब्जियां महंगी होने से लोग परेशान 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: