विज्ञापन

IPL 2025 Playoff Scenario for all teams: दिल्ली-हैदराबाद मैच के रद्द होने से मची खलबली, अब 7 टीमों के बीच टॉप 4 में पहुंचने की जंग, ऐसा है पूरा समीकरण

IPL 2025 Playoffs Scenario: आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की रेस दिलचस्प बन गई है, अबतक तीन टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है, ऐसे में अब ...

IPL 2025 Playoff Scenario for all teams: दिल्ली-हैदराबाद मैच के रद्द होने से मची खलबली, अब 7 टीमों के बीच टॉप 4 में पहुंचने की जंग, ऐसा है पूरा समीकरण
IPL 2025 Playoffs Scenario For All 10 Teams Explained

IPL 2025 Playoffs Chances: Which Teams Will Qualify For Playoffs: आईपीएल 2025 का 55वां मैच बारिश की वजह से नहीं हो पाया जिसके कारण हैदराबाद के लिए प्लेऑफ की रेस खत्म हो गई .वहीं, दिल्ली को भी किस्मत ने बड़ा झटका दिया. मैच के रद्द होने से दिल्ली और एक अंक से संतुष्ट होना पड़ा. एक अंक लेकर दिल्ली अब प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर पहुंच गई है. वहीं, हैदराबाद, राजस्थान और चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है.अब 7 टीमें प्लेऑफ की रेस में हैं जिसमें से टॉप 4 टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेगी. इन सात टीमों में इस समय टॉप पर आरसीबी है तो वहीं दूसरे नंबर पर पंजाब किंग्स की टीम है. तीसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस और चौथे नंबर पर गुजरात टाइटंस की टीम मौजूद है. इसके बाद पांचवें नंबर पर दिल्ली और छठे नंबर पर केकेआर की टीम मौजूद हैं. इसके बाद सांतवें नंबर पर लखनऊ की टीम प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है. ऐसे में जानते हैं इन सात टीमों के लिए प्लेऑफ में पहुंचना का क्या है पूरा समीकरण.

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: X/@Devil_Corner_

आरसीबी- आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने के मामले में आरसीबी सबसे आगे है. आरसीबी ने अबतक 11 मैच खेलकर 16 अंकों के साथ पहले नंबर पर है. आरसीबी को प्लेऑफ में जाने के लिए केवल एक जीत की दरकार है. वहीं दो मैच जीतने के बाद आरसीबी अपनी जहग टॉप 2 में बरकरार रखने में सफल हो जाएगी. आरसीबी को अभी तीन मैच खेलने हैं. 9 मई को लखनऊ, 13 मई को हैदराबाद और 17 मई को केकेआर के खिलाफ, इन तीन में से दो मैच जीतकर आरसीबी टॉप 2 में अपनी जगह बना पाने में सफल हो जाएगी. 

तीनों मैच हारने पर क्या होगा आरसीबी का
अगर आरसीबी तीनों गेम हार जाती है, तो वे 16 अंकों पर अटके रहेंगे. अगर पीबीकेएस, जीटी, एमआई और डीसी जैसी टीमें अपने गेम जीतती हैं और अंकों और एनआरआर के मामले में उनसे आगे निकल जाती हैं, तो वे शीर्ष 2 से बाहर हो सकते हैं या 4वें/5वें स्थान पर भी पहुंच सकते हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

पंजाब किंग्स- लखनऊ सुपर जायंट्स पर जीत ने पीबीकेएस की प्लेऑफ की संभावनाओं को काफी बढ़ा दिया है और अगले तीन मैचों में दो जीत से उनकी जगह पक्की हो जाएगी. पंजाब अपने बचे हुए मैचों में से सिर्फ़ एक जीत के साथ भी क्वॉलिफाई कर सकने में सफल रह सकती है. लेकिन उन्हें अपने नेट रन रेट और दूसरी टीमों के परिणामों को भी देखना होगा. इसके अलावा यदि पंजाब अपने तीनों मैच जीतने में सफल रही तो फिर प्लेऑफ में टॉप 2 में फिनिश करने में सफल रह सकती है. यदि पंजाब को डीसी या आरआर से हार मिलती है तो उन्हें एमआई, जीटी और डीसी के मैचों के परिणाम पर निर्भर रहना होगा. पंजाब को अपने तीन मैच दिल्ली, मुंबई और राजस्थान के खिलाफ खेलने हैं 

तीनों मैच हारने पर क्या होगा
तीनों मैच हारने पर पंजाब के 15 अंक रह जाएंगे, जो कि प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए भी मुश्किल होगा, अगर उनसे नीचे की टीमें (डीसी, केकेआर) 16-18 अंक से आगे बढ़ जाती हैं तो ऐसी स्थिति में उन्हें 5वें या 6वें स्थान पर रहने का जोखिम हो सकता है. 

Latest and Breaking News on NDTV

मुंबई इंडियंस -लगातार 6 जीत के साथ, मुंबई इंडियंस हाल ही में टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक रही है. 11 मैचों में 14 अंकों के साथ, MI प्लेऑफ़ की दौड़ में अपनी स्थिति मजबूत करने में सफल हो गई है. हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली टीम को अपने बचे  3 मैचों में 2 जीत के साथ टॉप 4 में अपनी जगह बना लेगी. 

तीनों मैच हारने पर क्या होगा. 

अगर वे तीनों मैच हार जाते हैं, तो उनके 14 अंक रह जाएंगे.  अगर डीसी, केकेआर या एलएसजी अपने मैच जीत जाते हैं और 14 अंक से आगे निकल जाते हैं, तो वे प्लेऑफ से  बाहर हो सकते हैं  या फिर 5वें या 6वें स्थान पर रह सकते हैं.  मुंबई का एनआरआर टाई में मदद कर सकता है, लेकिन उन्हें जीत के साथ अपने अंक को दूसरी टीमों से बेहतर रखना होगा. 

Latest and Breaking News on NDTV

गुजरात टाइटंस - जीटी ने अभी तक केवल 10 मैच खेले हैं और 14 अंकों के साथ गुजरात टॉप 4 में अपना स्थान पक्का करने के लिए अपने बचे 4 मैचों में केवल 2 जीत की आवश्यकता है. गुजरात भी टॉप 4 में बने रहने की दावेदार है. 4 में से तीन मैच जीतने के बाद गुजरात के 20 अंक होंगे और वह टॉप 2 में अपनी जगह फाइनल करने में सफल हो जाएगी. गुजरात के अगले दो मैच काफी अहम है. मुंबई और दिल्ली के साथ गुजरात का मुकाबला होने वाला है. इन दो मैचों में जीत के साथ गुजरात प्लेऑफ में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में सफल हो जाएगी. 

अपने बाकी 4 मैच हार जाने पर गुजरात का क्या होगा
यदि गुजरात अपने सभी 4 हार जाती है, तो वे 14 पर ही अटक जाएंगी. इससे लगभग निश्चित रूप से वे प्लेऑफ से बाहर हो जाएंगी, या फिर 5वें या 6वें स्थान पर रहेंगी. लेकिन जिस अंदाज में गुजरात खेल रही है, ऐसी संभावना कम है. 

Latest and Breaking News on NDTV

दिल्ली कैपिटल्स - सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बारिश से प्रभावित खेल डीसी को तगड़ा झटका लगा है. लेकिन दिल्ली अपने बचे तीन में से दो मैच जीतने में सफल रहती है तो फिर वो प्लेऑफ की टॉप 4 टीमों में अपनी जगह बनाने में सफल होगी.

आखिरी तीनों मैच हारने के बाद दिल्ली का क्या होगा
अगर दिल्ली अपने बचे तीनों मैच हार जाती है, टीम छठे या 7वें नंबर पर खिसक सकती है जिससे वह प्लेऑफ से पूरी तरह बाहर हो जाएगी.  अभी वे टॉप 5 में सबसे कमजोर है.

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: X

कोलकाता नाइट राइडर्स - केकेआर को शेष तीनों मैच जीतने होंगे ऐसे में वह 17 अंकों पर पहुंच जाएंगे. 17 अंक हासिल करने के बाद भी उनके लिए रास्ता साफ नहीं होगा. केकेआर को फिर इसके बाद अपने नेट रन रेट पर निर्भर रहना होगा और दूसरी टीमों के परिणाम को भी देखना होगा. 

अपने बाकी बचे तीनों मैच हार जाने पर क्या होगा

अगर वे तीनों मैच हार जाते हैं, तो उनके 11 अंक रह जाएंगे, जिससे टीम केकेआर प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी और संभवतः 7वें या 8वें स्थान पर रहेंगे. उनकी एक भी गलती की गुंजाइश शून्य के बराबर है.

Latest and Breaking News on NDTV

लखनऊ सुपर जायंट्स - एलएसजी के लिए आगे की राह सबसे कठिन है क्योंकि यदि यह टीम अपने बचे तीनों मैच जीतने में सफल भी रहती है तो उनका क्वालीफाफिकेशन पक्का नहीं होगा. क्योंकि टीम के तीन जीत के बाद भी अंक 16 होंगे. ऐसे में इस टीम को दूसरी टीमों के परिणाम पर निर्भर रहना होगा. 

लखनऊ के लिए हर एक मैच जीतने अहम

यदि वे तीनों मैच हार जाते हैं, तो उनके 10 अंक ही रहेंगे जिससे उनके लिए प्लेऑफ की रेस खत्म हो जाएगी. ऐसी स्थिति में लखनऊ संभवतः 8वें या 9वें स्थान पर अपना सफर खत्म करेगी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: