विज्ञापन
This Article is From Nov 19, 2022

ट्रेवलिंग पर निकल रहे हैं अकेले तो जान लें ये 7 टिप्स, Solo Travel में ले पाएंगे ट्रिप का पूरा मजा 

Solo Travelling Tips: सफर पर अकेले निकलने से पहले कुछ बेसिक बातें जान लेना जरूरी है. आपको ट्रेवल के दौरान परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. 

ट्रेवलिंग पर निकल रहे हैं अकेले तो जान लें ये 7 टिप्स, Solo Travel में ले पाएंगे ट्रिप का पूरा मजा 
Solo Travel: इस तरह अकेले सफर का ले पाएंगे आप मजा. 

Travel: सोलो ट्रेवल या अकेले सफर पर निकलने के बारे में सोचकर अच्छा तो बहुत लगता है लेकिन ना जाने क्यों ट्रिप प्लान करते वक्त अजीब सी बेचैनी होने लगती है और मन में ख्याल आता है कि किसी दोस्त के साथ ही ट्रेवल प्लान बनाना चाहिए था. लेकिन, जिस तरह दोस्तों के साथ ट्रिप पर मजा आता है उसी तरह सोलो ट्रेवल (Solo Travel) का भी अपना ही लुत्फ है. शानदार राहों पर अकेले निकलने पर आपका आत्मविश्वास तो बढ़ता ही है, साथ ही आप जिंदगी को एक अलग नजरिये से देखना सीखते हैं. अगर आप सोलो ट्रिप (Solo Trip) की तैयारी कर रहे हैं तो यहां कुछ टिप्स हैं जो आपके बेहद काम आएंगे. 

समय से पहले चेहरे पर नजर आ सकती हैं झुर्रियां, ये 5 बूरी आदतें बनती हैं Early Aging की वजह 


सोलो ट्रेवल टिप्स | Solo Travel Tips

साथ लें कम सामान 


अकेले सफर पर निकलते हुए उतना ही सामान साथ लें जितना बेहद जरूरी हो. खासकर कपड़ों और जूतों का बोझ कम रखें. जरूरत से ज्यादा सामान आपको यहां से वहां लेकर जाने में भी मुश्किल होगी और यह आपको कई एडवेंचर्स (Adventures) करने से रोकेगा सो अलग. 

दिन का रखें सफर 


ट्रेवलिंग पर निकलने से पहले ही अपनी टिकट बुक कर लें और कहीं पर पहुंचने का समय दिन का ही रखें. दिन में पहुंचने पर आपको यातायात के साधन भी मिल जाएंगे और रहने का सही ठिकाना भी. रात में ना यातायात की सुविधा होगी और ना ही आसपास कोई मिलेगा जोकि सुरक्षा की दृष्टि से भी सही नहीं है. 

पहले से करें बुकिंग 


चाहे यातायात हो या फिर हॉटल पहले से बुकिंग (Booking) करना फायदेमंद रहता है. खासकर लड़कियों को सफर पर पहले से पूरी बुकिंग करके निकलना चाहिए और माता-पिता या किसी करीबी को सारी जानकारी देनी चाहिए. 

जगह के बारे में पहले से जान लें 


जहां भी आप जा रहे हैं उस जगह के बारे में लेटेस्ट डाटा पहले ही निकाल लें. मौसम कैसा है, किस तरह का इलाका है, लोग किस तरह के मिलते हैं, कौनसा होटल भरेसेमंद है, आदि. 

कैश लेकर चलें 


जमाना चाहे कैशलेस का हो लेकिन बहुत सी जगह कैश ही मांगा जाता है और एटीएम की सुविधा नहीं होती. इसलिए कुछ राशि आपके पास हमेशा होनी चाहिए जिससे कभी मुसीबत में पड़ने की नौबत ना आए. 

पब्लिक ट्रांसपोर्ट

अगर शाम के वक्त आपको एक जगह से दूसरी जगह जाना हो या फिर सफर से वापिस अपने होटल आना हो तो प्राइवेट वाहनों की जगह पब्लिक ट्रांसपोर्ट (Public Transport) का इस्तेमाल करें. पब्लिक ट्रांसपोर्ट प्राइवेट के मुकाबले ज्यादा सुरक्षित साबित होंगे. 

कनेक्शन बनाए रखें 


अपने परिवार और करीबियों से संपर्क में रहें. मैसेज या कॉल के माध्यम से उन्हें बताते रहें कि आप कहां जा रहे हैं और किस तरह की स्थिति में हैं. यह आपकी अपनी सुरक्षा के लिए अनिवार्य है. 

रूखे-सूखे बालों में भर देंगे जान ये 4 तरह के तेल, Damaged Hair से भी मिल जाएगा छुटकारा 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: