
vitamin e लगाने से चेहरे की रंगत में निखार आता है, साथ ही फेस से दाग धब्बे (pimples) गायब होते हैं.
Vitamin e capsule ke fayde : अपने चेहरे को खूबसूरत और तरोताजा बनाने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते हैं.जैसे- क्वलीनअप (cleanup), फेशियल (facial), मसाज (massage) . ताकि उनका फेस पर चमक (glowing skin) बनी रहे. इसके अलावा एक और चीज आप चेहरे पर अप्लाई (benefits of vitamin e apply on face) कर सकती हैं वो है विटामिन ई. इसको लगाने से चेहरे को कई तरह से फायदे मिलते हैं.
विटामिन ई लगाने से क्या फायदे मिलते हैं | What are the benefits of applying Vitamin E?
- विटामिन ई (vitamin e) लगाने से चेहरे की रंगत में निखार आता है. साथ ही फेस से दाग धब्बे (pimples) गायब होते हैं. इसको लगाने से हाइपरपिगमेंटेशन भी कम होता है. अगर आप रोज रात में इसे लगाकर सोती हैं तो आपके चेहरे को जबरदस्त फायदे होंगे.
- इसको लगाने से आपकी स्किन पर नमी बनी रहेगी. जिन लोगों की स्किन ड्राई होती है उन्हें तो इसको जरूर अप्लाई करना चाहिए.
- इसको लगाने से चेहरे से दाग धब्बे गायब हो जाते हैं. चेहरे पर जमी गंदगी साफ हो जाती है. अब से इसे लगाना शुरू कर दीजिए.
- अगर आपके चेहरे पर दाग धब्बे का निशान बहुत ज्यादा हो गया है तो इसे लगाने से कम होने लगते हैं. फेस पर सूजन, रेडनेस और जलन है तो इसे जरूर लगाएं.
- आप इसको एलोवेरा जैल में मिलाकर लगाती हैं तो फेस पर चमक बनी रहेगी. इन दोनों का कॉम्बिनेशन चेहरे की सुंदरता में चार चांद लगा देगा.
- आप इसको लगाने के लिए एक छोटा बाउल लीजिए उसमें विटामिन ई कैप्सूल का ऑयल निकालकर उसमें एलोवेरा जैल अच्छे से मिक्स कर दीजिए फिर 10-15 मिनट लगाकर चेहरे को धो लीजिए.