भारत और पाकिस्तान के सीजफायर में दो सीन खास हैं. पहला 'दगाबाजी'. दूसरा 'कलाबाजी'. दगाबाजी वाला सीन पाकिस्तान का है, जिसने कल रात तीन घंटे में सीजफायर तोड़ दुनिया को अपना DNA दिखाया. वह जो बोलता है, वह करता नहीं है. शरीफ सरकार बस मुखौटा है. जनरल मुनीर ही सुप्रीम हैं. कलाबाजी वाला सीन अमेरिका का है. मध्यस्थ बनकर सीजफायर का क्रेडिट लेने को उतावले अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने अपनी दो बार फजीहत करवाई और अपने लिए 'बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना' जैसी स्थिति बना दी.
सीजफायर की टाइमलाइन और पावरलाइन
जरा भारत-पाक के बीच सीजफायर की टाइमलाइन और पावरलाइन समझिए. शाम 5.33 बजे अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का भारत-पाक के सीजफायर वाला ट्वीट आया. भारत के आधिकारिक ऐलान से पहले ही ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर इसका क्रेडिट लपकते हुए कह दिया कि सबकुछ उन्होंने करवाया है. भारत ने इस पर आधे घंटे बाद ही यह कहते हुए पिक्चर साफ कर दी कि पाकिस्तानी DGMO के फोन के बाद दोनों देश सहमति तक पहुंचे हैं. ट्रंप ने भले ही सीजफायर की खबर ब्रेक की, लेकिन फैसला भारत-पाक के स्तर पर हो चुका था. अमेरिका सीन में कहीं नहीं था. सुबह 9 बजे से ही दोनों देशों के बीच बातचीत की लाइन खुल चुकी थी. पाकिस्तान के DGMO का फोन भारत आ चुका था.
भारत-पाक सीजफायर की टाइमलाइन
शनिवार, 9.00 AM: पाकिस्तान के DGMO अपने भारतीय समकक्ष को फोन करते हैं.
9.45 AM: भारत रात में की गई गुस्ताखी पर पाक को तगड़ा जवाब देता है. उसके 5 एयरबेस को तबाह किया जाता है
10.50 AM: विदेश मंत्रालय और सेना की ब्रीफिंग होती है. पाक को मुंहतोड़ जवाब दे दिए जाने की जानकारी दी जाती है.
3.35 PM: पाकिस्तानी DGMO फिर अपने भारतीय समकक्ष को फोन घुमाते हैं. दोनों देश सैन्य संघर्ष रोकने पर राजी हो जाते हैं.
3.50 PM: भारत सरकार के सूत्रों से जानकारी आती है कि किसी भी आतंकी हमले को युद्ध की हरकत माना जाएगा.
5.33 PM: अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप भारत-पाक के बीच सीजफायर की ब्रेकिंग न्यूज देते हैं. साथ ही लिखते हैं कि अमेरिका की मध्यस्थता से यह हुआ है.
5:38 PM: पाकिस्तान के डेप्युटी PM इशाक डार एक पोस्ट कर भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम पर सहमति बनने की जानकारी देते हैं.
5.54 PM: विदेश सचिव विक्रम मिसरी भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम की जानकारी देते हैं. साथ ही यह बताते हैं कि यह सहमति दोनों देशों के DGMO स्तर पर बातचीत के बाद बनी.
8.00 PM: तीन घंटे बाद ही पाकिस्तान सीजफायर तोड़ता है. कश्मीर में गोलीबारी की जाती है. ड्रोन भारत के हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करते हैं. भारतीय सेना जवाब देती है.
उतावले ट्रंप ने क्यों दी ब्रेकिंग न्यूज

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने शनिवार शाम 5.33 बजे भारत-पाक के बीच सीजफायर की न्यूज ब्रेक की.
बड़ा सवाल यह कि ट्रंप को आखिर यह ब्रेकिंग न्यूज देने की जरूरत क्या थी? और क्या ट्रंप ने भारत का विश्वास तोड़ा है? बहुत मुमकिन है कि भारत की तरफ से दोनों देशों के सीजफायर पर सहमति बनने की एक औपचारिक सूचना ट्रंप को दी गई हो. और उतावले ट्रंप ने क्रेडिट के चक्कर में इसे ब्रेकिंग न्यूज बना दिया. आखिर ट्रंप को ऐसा करने की जरूरत क्यों पड़ी?
दो देशों की झगड़े में चौधरी बनने की अमेरिका की पुरानी आदत रही है. ट्रंप भी मध्यस्थता को लेकर काठ के एक ऐसे घोड़े पर सवार हैं, जो दौड़ पा ही नहीं रहा है. यूक्रेन-रूस की जंग एक फोन पर खत्म करवा देने का उनका चुनावी दावा जुमला साबित हुआ है. उल्टा यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की वाइट हाउस में ट्रंप को खरी-खोटी सुना आ गए. इजरायल और हमास की जंग में भी अमेरिकी की चौधराहट काम नहीं आ रही है. जाहिर है भारत-पाक के सीजफायर का मौका ट्रंप ने लपका और यह करते हुए क्रेडिट ले लिया- मैं हूं ना.
पाक सेना ने ट्रंप की फजीहत करा दी

पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने अपनी पोस्ट में भारत-पाक के बीच संघर्ष विराम पर सहमति बन जाने की जानकारी दी, लेकिन 3 घंटे बाद ही पाकिस्तानी सेना ने इसे तोड़ दिया. पाकिस्तानी सेना ने शरीफ सरकार की फजीहत तो करवाई ही, ट्रंप के सबकुछ ठीक कर देने के दावे को भी हवा में उड़ा दिया.
दूसरा ट्विस्ट रात आज 8 बजे आया. पाकिस्तान ने अपना असली रंग दिखाया और ट्रंप के सीजफायर के 8 लाइन के ट्वीट की भी धज्जियां उड़ाईं. शाम 5:38 PM बजे पाकिस्तान के डेप्युटी PM इशाक डार सीजफायर पर सहमति बनने की बात कबूल करते हैं और तीन घंटे बाद ही रात 8 बजे पाकिस्तानी सेना उसे तोड़ देती है. भारत की तरफ से करारा जवाब आता है. विदेश सचिव विक्रम मिसरी को आधी रात प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहना पड़ता है कि भारत और पाकिस्तान के डीजीएमो के बीच पिछले कुछ दिनों से चल रही सैन्य कार्रवाई को रोकने का जो समझौता हुआ था, पाकिस्तान पिछले कुछ घंटों से इसका घोर उल्लंघन कर रहा है. भारतीय सेना जवाबी कार्रवाई करती है. भारत के कड़े रुख के बाद पाकिस्तान के तेवर ठंडे पड़ जाते हैं. पाकिस्तान ने जिस तरह से सीजफायर पर भरोसा तोड़ा है, उससे यह साफ है कि पिक्चर अभी बाकी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं