पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन तो शशि थरूर ने किया पोस्ट
भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार शाम हुए सीजफायर के कुछ घंटों बाद ही PAK की तरफ से इसे समझौते को तोड़ दिया गया. पाकिस्तान ने शनिवार की रात श्रीनगर समेत देश के कई शहरों में एक बार फिर ड्रोन भेजे. भारतीय सेना ने इन ड्रोन्स को फिर से मार गिराया है. पाकिस्तान के सीजफायर उल्लंघन के बीच कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने पाकिस्तान पर चुटकी लेता हुए एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने सीजफायर की शर्तों का उल्लंघन कर अपनी फितरत को एक बार फिर दिखा दिया है.
उसकी फितरत है मुकर जाने की
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) May 10, 2025
उसके वादे पे यकीं कैसे करूँ? #ceasefireviolated
शशि थरूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि उसकी फितरत है मुकर जाने की, उसके वादे पे यकीं कैसे करूं?. उन्होंने आगे कहा कि हालांकि, ऐसे माहोल में शांति सबसे ज्यादा जरूरी है. मुझे बहुत खुशी है। भारत कभी भी लंबे समय तक युद्ध नहीं चाहता था, लेकिन भारत आतंकवादियों को सबक सिखाना चाहता था, मेरा मानना है कि सबक सिखाया गया है.
विदेश मंत्रालय ने भारत देगा जवाब
श्रीनगर और गुजरात के कुछ हिस्सों सहित जम्मू-कश्मीर के विभिन्न स्थानों पर ड्रोन देखे जाने और उन्हें रोके जाने के बाद विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने शनिवार शाम कहा कि भारतीय सशस्त्र बल पाकिस्तान द्वारा किए जा रहे संघर्ष विराम उल्लंघन का जवाब दे रहे हैं.
Special briefing on Operation Sindoor (May 10, 2025) pic.twitter.com/5XTBWUGdDZ
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) May 10, 2025
उन्होंने शनिवार रात करीब सवा ग्यारह बजे के करीब कहा कि पिछले कुछ घंटों में, भारत और पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशकों के बीच आज शाम को हुई सहमति का बार-बार उल्लंघन हुआ है. यह आज पहले हुई सहमति का उल्लंघन है. सशस्त्र बल इन उल्लंघनों का पर्याप्त और उचित जवाब दे रहे हैं, और हम इन उल्लंघनों को बहुत गंभीरता से लेते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं