
ऐश्वर्या राय कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपने दमदाक रेड कारपेट लुक के लिए जानी जाती हैं. वह पिछले 20 सालों से कान्स में शिकरत कर रही हैं. कान्स एक ऐसा इवेंट हैं जिसमें सितारे अपने फैशनेबल स्टाइल से हर किसी को इम्प्रेस करते हैं, साथ ही इसमें शिरकत करने वाले सितारे अपने फैशन स्टेटमेंट को बेस्ट बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ते. जब बात फ्रेंच रिवेरा में ऐश्वर्या राय के एजेंडे की आती है, तो वह अपने फैशन गेम से इसे पूरी तरह से प्रभावित करती हैं. कान्स 2022 में अपनी पहली झलक के लिए, सुपरस्टार ऐश्वर्या राय हॉट पिंक लुक में नज़र आईं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
ऐश्वर्या ने इवेंट के लिए ऑल पिंक आउटफिट पहना था, जिसे वैलेंटिनो ने डिज़ाइन किया था. ऐश्वर्या ने फ्लोरोसेंट पिंक शेड में पावर सूट चुना, जिसमें डबल ब्रेस्टेड ओवरसाइज़्ड ब्लेज़र और गले में सैश के साथ पिंक ट्राउज़र शामिल था. उन्होंने इस लुक के साथ पिंक शर्ट पेयर की थी. ऐश्वर्या के आउटफिट का पीस डे रेजिस्टेंस उनका पिंक प्लेटफॉर्म पंप था, जिसे वैलेंटिनो द्वारा ही डिज़ाइन किया गया था.

कान्स 2022 में ऐश्वर्या राय
फोटो: Instagram/@aishwaryaraibachchan_arb
ऐश्वर्या ने अपने ब्राउन शेड बालों को स्ट्रेट कर उन्हें खुला रखा है. मेकअप के लिए ऐश्वर्या ने ब्लैक फ्लिक्ड आउट आईलाइनर और फुल लैशेज का इस्तेमाल किया है. उन्होंने गालों पर ब्लश लगाया है जो काफी इम्प्रेसिव लग रहा है. मेकअप को उन्होंने म्यूट न्यूड लिप्स के साथ पूरा किया है. चाहे वह रेड कारपेट के लिए तैयार हों या किसी अन्य इवेंट के लिए, ऐश्वर्या राय हमेशा हर किसी का ध्यान ओर खींच लेती हैं.

कान्स 2022 में ऐश्वर्या राय
फोटो: Instagram/@aishwaryaraibachchan_arb
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं