
सुष्मिता सेन और ऐश्वर्या राय शोबिज की दो सबसे मशहूर हस्तियां हैं. इन दोनों ने देश को गौरवान्वित किया, जब सुष्मिता को 1994 में मिस यूनिवर्स और ऐश्वर्या को उसी साल मिस वर्ल्ड का खिताब मिला. उस दौरान दोनों के बीच राइवलरी की अफवाहें आईं. हालांकि दोनों ने कभी एक दूसरे के खिलाफ खुलकर कुछ नहीं कहा. बाद में सुष्मिता ने ऐश के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बात किया और राइवलरी से इनकार किया. उन्होंने कहा कि उनके पास कभी भी दोस्त या दुश्मन बनने का समय नहीं था. उन्होंने बताया कि दोनों अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्टता हासिल करने पर ध्यान केंद्रित कर रही थीं.
उन्होंने कहा,"हमारे पास कभी भी दुश्मन, प्रतिद्वंद्वी या दोस्त बनने के लिए समय नहीं था. हम एक-दूसरे को दूर से जानते थे, हम अपने काम से मतलब रखते थे. हम दुश्मन थे, और ना ही बहुत अच्छे दोस्त नहीं थे जो 'पहले आप', 'पहले आप कृपया' कहें. हम हमेशा अपने तरीके से सर्वश्रेष्ठ बनना चाहते थे, जिसे हमने साबित किया है. मैं आगे बढ़ी और मिस यूनिवर्स जीती, वह आगे बढ़ी और मिस वर्ल्ड जीती. हम दोनों में से कोई भी किसी से पीछे नहीं था, हमने अपना काम किया और हमने इसे अच्छे से किया."
उन्होंने आगे कहा, यह एक ऐसी चीज है जो मुझे लगता है कि लोगों को अपने दिमाग में रखनी चाहिए. हम अपने काम के लिए प्रतिद्वंद्विता करते हैं.मैं यह कर रहा हूं और मुझे इसमें अच्छा होना चाहिए.' आप लोगों की तुलना दूसरे से तभी करते हैं, जब दोनों परफेक्ट हों. हममें से कोई भी परफेक्ट नहीं था, हम दोनों ने नया करियर शुरू किया था. हम दोनों को तुलना करने से पहले अपने लिए जगह बनाने के लिए बहुत मेहनत करनी थी. इसलिए प्रतिद्वंद्विता जैसी कोई चीज नहीं थी.”
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं