विज्ञापन
This Article is From Apr 26, 2025

अमिताभ बच्चन की बहू ऐश्वर्या राय और रेखा के बीच है मां बेटी का रिश्ता, जानें क्यों विश्व सुंदरी कहती हैं एक्ट्रेस को 'रेखा मां'

अमिताभ बच्चन और रेखा का रिश्ता आए दिन चर्चा में रहता है. दोनों ने अलग अलग शादियां की. हालांकि, दोनों के बीच एक रिश्ता ऐसा था, जो दोनों के रिश्ते का सम्मान करता था. वह हैं अमिताभ बच्चन की बहू ऐश्वर्या राय बच्चन हैं.

अमिताभ बच्चन की बहू ऐश्वर्या राय और रेखा के बीच है मां बेटी का रिश्ता, जानें क्यों विश्व सुंदरी कहती हैं एक्ट्रेस को 'रेखा मां'
अमिताभ बच्चन की बहू ऐश्वर्या राय और रेखा के बीच है मां बेटी का रिश्ता
नई दिल्ली:

अमिताभ बच्चन और रेखा का रिश्ता आए दिन चर्चा में रहता है. दोनों ने अलग अलग शादियां की. हालांकि, दोनों के बीच एक रिश्ता ऐसा था, जो दोनों के रिश्ते का सम्मान करता था. वह हैं अमिताभ बच्चन की बहू ऐश्वर्या राय बच्चन हैं. ऐश रेखा के प्रति सम्मान और प्यार दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़तीं. वह उनके साथ बहुत ही मधुर रिश्ता रखती हैं, जिसे अक्सर कैमरे में कैद किया जाता है- रेड-कार्पेट इवेंट्स में उनके साथ जाने से लेकर उन्हें बधाई देने या यहां तक ​​कि उनके बारे में प्यार से बात करने तक.

क्या आप जानते हैं कि ऐश्वर्या अक्सर रेखा को 'मां' कहकर बुलाती हैं? हर कोई जानता है कि ऐश्वर्या रेखा को बहुत पसंद करती हैं, और दोनों अभिनेत्रियों के बीच सबसे बड़ी समानता यह है कि वे साउथ से ताल्लुक रखती हैं. साउथ में एक परंपरा है, जिसका पालन बड़े प्यार से किया जाता है, जिसमें बड़ी उम्र की महिलाओं को ‘मां' कहकर संबोधित किया जाता है. शायद यही वजह है कि ऐश्वर्या रेखा को अपनी मां कहकर संबोधित करती हैं और यहां तक कि दिग्गज अभिनेत्री भी प्यार से उनका अभिवादन करती हैं.

आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि जब ऐश्वर्या ने बॉलीवुड में अपने 20 साल पूरे किए, तो रेखा ने पूर्व मिस वर्ल्ड को एक दिल को छू लेने वाला पत्र लिखा था. जिसे फेमिना के 2018 संस्करण में प्रकाशित किया गया था. पत्र में रेखा ने खुद को ‘मां' कहकर संबोधित किया था.

पत्र में लिखा था, “मेरी ऐश, तुम जैसी महिला जो अपनी आत्मा के साथ सामंजस्य में है, वह बहती नदी की तरह है, कभी स्थिर नहीं होती. कई बाधाओं को सहने के बाद, फीनिक्स की तरह तुम उठती हो! और मैं शब्दों में नहीं बता सकती कि मुझे उस छोटी 'कूल' चांद जैसी लड़की पर कितना गर्व है, जिसने उसी पल मेरी सांसें रोक लीं, जब मैंने उसे पहली बार देखा था. ऐश्वर्या राय बच्चन के दो दशक - वाह! आशीर्वाद और दुआएं मैं तुम्हारे लिए और भी अच्छाई और आशीर्वाद की कामना करती हूं, जितना तुम्हारा दिल संभाल नहीं सकता! तुमसे प्यार करती हूं. जीती रहो. रेखा मां.”
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com