विज्ञापन

बॉलीवुड की ये 4 डांस परफॉर्मेंस, माधुरी दीक्षित का डांस तो जीत लेगा दिल

बॉलीवुड के इतिहास में संगीत और डांस हमेशा से ही फिल्मों का एक जरूरी हिस्सा रही हैं. बॉलीवुड के फेमस गानों पर डांस परफॉर्मेंस आज भी इंडियन शादियों में आकर्षण का केंद्र बने रहते हैं.

बॉलीवुड की ये 4 डांस परफॉर्मेंस, माधुरी दीक्षित का डांस तो जीत लेगा दिल
बॉलीवुड की ये 4 डांस परफॉर्मेंस, माधुरी दीक्षित का डांस तो जीत लेगा दिल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के इतिहास में संगीत और डांस हमेशा से ही फिल्मों का एक जरूरी हिस्सा रही हैं. बॉलीवुड के फेमस गानों पर डांस परफॉर्मेंस आज भी इंडियन शादियों में आकर्षण का केंद्र बने रहते हैं. बड़े-बड़े एक्ट्रेस के गाने उनकी कोरियोग्राफी के लिए मशहूर हैं और इन गानों पर सोशल मीडिया के दौर में यूजर्स जमकर रील्स बनाते हैं. श्रीदेवी से लेकर माधुरी दीक्षित और ऐश्वर्या राय से लेकर दीपिका पादुकोण तक सभी के गाने फैंस के दिलों में स्टार्स के किए डांस स्टेप्स की वजह से जिंदा है. वर्ल्ड डांस डे के मौके पर आइए नजर डालते हैं मशहूर स्टार्स के कुछ ऐसे ही बेहतरीन डांस परफॉर्मेंस. 

1. विद्या बालन vs. माधुरी दीक्षित 

भूल भुलैया 3 के रीकॉन्पोज़ वर्ज़न में विद्या बालन और माधुरी दीक्षित ने भरतनाट्यम और कथक के जरिए एक हैरान कर देने वाला डांस मुकाबला पेश किया. विद्या की आंखों के एक्स्प्रेशन और माधुरी की पांवों की थाप ने इस परफॉर्मेंस को बेहद खास बना दिया. दोनों के बीच की केमिस्ट्री देखने लायक थी. 

2. दीपिका पादुकोण vs. प्रियंका चोपड़ा 

बाजीराव मस्तानी के इस गीत में दीपिका और प्रियंका ने ट्रेडिशनल महाराष्ट्रीयन लावणी डांस में जबरदस्त तालमेल और जोश के साथ परफॉर्म किया. उनके भाव, ऊर्जा और शानदार समन्वय ने “पिंगा” को एक यादगार गाना  बना दिया. 

3. ऐश्वर्या राय vs. माधुरी दीक्षित 

देवदास का यह गीत अब तक का सबसे फेमस डांस जुगलबंदी माना जाता है. भरतनाट्यम और कथक की  शानदार कोरियोग्राफी और दोनों एक्ट्रेस की शालीनता ने इस गाने में चार चाँद लगा दिए थे. 

4. माधुरी दीक्षित vs. करिश्मा कपूर 

दिल तो पागल है के इस मुकाबले में माधुरी की शास्त्रीय नजाकत और करिश्मा की मॉडर्न ऊर्जा का खूबसूरत टकराव देखने को मिला. दोनों की परफॉर्मेंस के जबरदस्त जोश ने इस सीन को बेहद यादगार बना दिया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: