15 August 2018: देशभक्ति से ओत-प्रोत बॉलीवुड की ये फिल्में
नई दिल्ली:
देशभर में 15 अगस्त (15 August, 2018) का जश्न मनाने की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है. 72वें स्वतंत्रता दिवस (72th Independence Day) का जश्न धूमधाम से मनाया जा रहा है. पूरे भारत में हर ओर सिर्फ और सिर्फ देशभक्ति का मौहाल नजर आ रहा है. वैसे, देशप्रेम का यह गुण बॉलीवुड की फिल्मों में बढ़-चढ़कर दिखाया गया है. फिल्ममेकर्स ने वतन प्रेमियों के लिए कई बेहतरीन फिल्में बनाई. इन फिल्मों की कहानी, गानों से लेकर इसके डायलॉग्स देशभक्ति का जज्बा जगाते हैं. आजादी के 71 साल के मौके पर एक नजर डालते हैं, बॉलीवुड फिल्मों के उन पॉपुलर 15 डायलॉग्स पर, जिन्हें सुनते ही वतन के लिए हमारा प्यार और सम्मान दोगुना हो जाता है...
Independence day 2018: जब निरहुआ, पवन सिंह और मनोज कुमार ने कहा, 'मेरा रंग दे बसंती चोला...'
1- देश पर मरने वाला कभी नहीं मरता... (फिल्म: पूरब और पश्चिम)
2- रिलिजन वाला जो कॉलम होता है, उसमें हम बोल्ड और कैपिटल में INDIAN लिखते हैं. (फिल्म: बेबी)
3- ये आजादी की लड़ाई है... गुजरे हुए कल से आजादी... आने वाले कल के लिए... (फिल्म: मंगल पांडे)
4- ये मत सोचो कि देश तुम्हें क्या देता है... सोचो ये कि तुम देश को क्या दे सकते हो... (फिल्म: रोटी कपड़ा और मकान)
'दूर हटो हिंदुस्तान हमारा है' जैसे देशभक्ति गीत जो 15 अगस्त को बना देंगे जोशीला
5- हमारा हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है, जिंदाबाद रहेगा... (फिल्म: गदर: एक प्रेम कथा)
6- कोई भी देश परफेक्ट नहीं होता, इसे परफेक्ट बनाना पड़ता है.." (फिल्म: रंग दे बसंती)
7- आओ झुककर सलाम करें, उन्हें जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है. किस कदर खुश नसीब हैं वो लोग, खून जिनके वतन के काम आता है. (फिल्म: अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों)
8- जमीन तो मां होती है.. और मां के टुकड़े नहीं किए जाते... (फिल्म: उपकार)
9- जब जब इस देश में तुम जैसा राक्षस आएगा... मिटाके रख देगा उसे इस देश का ये तिरंगा... (फिल्म: कर्मा)
15 August 2018: इन नारों ने भारत को दिलाई आजादी, आज भी ला देते हैं खून में उबाल
10- तुम लोग परिवार के साथ यहां चैन से जियो... इसलिए हम लोग रोज बॉर्डर पर मरते है... (फिल्म: हॉलिडे)
11- अब भी जिसका खून न खौले, खून नहीं वो पानी है.. जो देश के काम न आए वो बेकार जवानी है.. (फिल्म: रंग दे बसंती)
12- मुझे सिर्फ एक मुल्क का नाम सुनाई देता है I-N-D-I-A... (फिल्म: चक दे! इंडिया)
13- जिंदगी में सबसे बड़ी खुशी तब मिलती है... जब आपकी कंट्री का फ्लैग शान से लहर रहा होता है.. (फिल्म: यारियां)
15 August को करें ये 5 काम, यादगार बन जाएगा Independence Day 2018
14- आप नमक का हक अदा करो... मैं मिट्टी का हक अदा करता हूं... (फिल्म: द लीजेंट ऑफ भगत सिंह)
15- अपने यहां की मिट्टी की खुशबू है न, वो तो अजनबी लोगों की सांसों में भी संस्कार भर देती है... (फिल्म: पूरब और पश्चिम)
...और भी हैं जश्न-ए-आज़ादी से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
Independence day 2018: जब निरहुआ, पवन सिंह और मनोज कुमार ने कहा, 'मेरा रंग दे बसंती चोला...'
1- देश पर मरने वाला कभी नहीं मरता... (फिल्म: पूरब और पश्चिम)
2- रिलिजन वाला जो कॉलम होता है, उसमें हम बोल्ड और कैपिटल में INDIAN लिखते हैं. (फिल्म: बेबी)
3- ये आजादी की लड़ाई है... गुजरे हुए कल से आजादी... आने वाले कल के लिए... (फिल्म: मंगल पांडे)
4- ये मत सोचो कि देश तुम्हें क्या देता है... सोचो ये कि तुम देश को क्या दे सकते हो... (फिल्म: रोटी कपड़ा और मकान)
'दूर हटो हिंदुस्तान हमारा है' जैसे देशभक्ति गीत जो 15 अगस्त को बना देंगे जोशीला
5- हमारा हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है, जिंदाबाद रहेगा... (फिल्म: गदर: एक प्रेम कथा)
6- कोई भी देश परफेक्ट नहीं होता, इसे परफेक्ट बनाना पड़ता है.." (फिल्म: रंग दे बसंती)
7- आओ झुककर सलाम करें, उन्हें जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है. किस कदर खुश नसीब हैं वो लोग, खून जिनके वतन के काम आता है. (फिल्म: अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों)
8- जमीन तो मां होती है.. और मां के टुकड़े नहीं किए जाते... (फिल्म: उपकार)
9- जब जब इस देश में तुम जैसा राक्षस आएगा... मिटाके रख देगा उसे इस देश का ये तिरंगा... (फिल्म: कर्मा)
15 August 2018: इन नारों ने भारत को दिलाई आजादी, आज भी ला देते हैं खून में उबाल
10- तुम लोग परिवार के साथ यहां चैन से जियो... इसलिए हम लोग रोज बॉर्डर पर मरते है... (फिल्म: हॉलिडे)
11- अब भी जिसका खून न खौले, खून नहीं वो पानी है.. जो देश के काम न आए वो बेकार जवानी है.. (फिल्म: रंग दे बसंती)
12- मुझे सिर्फ एक मुल्क का नाम सुनाई देता है I-N-D-I-A... (फिल्म: चक दे! इंडिया)
13- जिंदगी में सबसे बड़ी खुशी तब मिलती है... जब आपकी कंट्री का फ्लैग शान से लहर रहा होता है.. (फिल्म: यारियां)
15 August को करें ये 5 काम, यादगार बन जाएगा Independence Day 2018
14- आप नमक का हक अदा करो... मैं मिट्टी का हक अदा करता हूं... (फिल्म: द लीजेंट ऑफ भगत सिंह)
15- अपने यहां की मिट्टी की खुशबू है न, वो तो अजनबी लोगों की सांसों में भी संस्कार भर देती है... (फिल्म: पूरब और पश्चिम)
...और भी हैं जश्न-ए-आज़ादी से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं