विज्ञापन
This Article is From Dec 31, 2021

Encounter In Srinagar : सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर

मारे गए आतंकवादियों में से एक की पहचान आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सुहैल अहमद राथर के रूप में हुई है.

सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर ( प्रतीकात्मक फोटो)

श्रीनगर:

श्रीनगर के पंथा चौक में गुरुवार रात को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए. इनमें एक आतंकवादी जैश-ए-मोहम्मद (JeM) से जुड़ा हुआ था. इसकी पहचान सुहैल अहमद राथर के रूप में हुई है. इस संबंध में कश्मीर जोन पुलिस ने इंस्पेक्टर जेनरल ऑफ पुलिस ( IGP) के हवाले से ट्वीट किया है, 'मारे गए आतंकवादियों में से एक की पहचान आतंकी संगठन JeM के सुहैल अहमद राथर के रूप में हुई है. जैसा कि कल के पीसी के दौरान पता चला था, आतंकवादी सुहैल भी जेवन आतंकी हमले में शामिल था. जेवन हमले में शामिल सभी आतंकवादियों को मार गिराया गया है.' 

J&K में 2 अलग-अलग एनकाउंटर में 6 आतंकी ढेर, मार गए दहशतगर्दों में 2 पाकिस्तानी

इससे पहले जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सूचित किया था कि फायरिंग में तीन पुलिसकर्मी और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक जवान घायल हो गया है.  उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. लेफ्टिनेंट जनरल डीपी पांडे ने शुक्रवार को कहा कि सीमा के दूसरी ओर से जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ के प्रयास इस साल कम हुए हैं. आतंकी संगठन 15 से 16 साल की उम्र के छोटे बच्चों को भर्ती करने की कोशिश कर रहे हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com