विज्ञापन

पाकिस्तान ने जम्मू सीमा पर किया संघर्षविराम का उल्लंघन, एक जवान घायल

बीएसएफ के प्रवक्ता ने कहा कि लगभग 2.35 पर सीमा पार से अखनूर में अकारण गोलीबारी की घटना हुई, जिसका बीएसएफ ने उचित जवाब दिया.  सैनिक हाई अलर्ट पर हैं और अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं.

पाकिस्तान ने जम्मू सीमा पर किया संघर्षविराम का उल्लंघन, एक जवान घायल
बीएसएफ के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की

पाकिस्तानी सैनिकों ने मंगलवार देर रात संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए जम्मू सीमा पर स्थित भारतीय चौकियों पर बिना उकसावे के गोलीबारी की जिसमें सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान घायल हो गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की लेकिन अभी यह पता नहीं चल सका है कि इससे पाकिस्तान को कोई नुकसान पहुंचा है या नहीं.

बीएसएफ ने सीजफायर पर क्या बताया

बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘रात करीब दो बजकर 35 मिनट पर सीमा पार से बिना उकसावे के अखनूर इलाके में गोलीबारी की गई, जिसका बीएसएफ ने माकूल जवाब दिया। पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान घायल हो गया.'' उन्होंने बताया कि जवान ‘हाई अलर्ट' पर हैं और अंतरराष्ट्रीय सीमा तथा नियंत्रण रेखा पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं.

विधानसभा चुनाव से पहले घाटी में सीजफायर

भारत और पाकिस्तान ने 25 फरवरी 2021 को संघर्ष विराम समझौते को नवीनीकृत किया था और उसके बाद से दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम उल्लंघन की घटनाएं कभी-कभार ही हुईं हैं. पिछले वर्ष रामगढ़ सेक्टर में पाकिस्तान रेंजर्स की गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया था. संघर्ष विराम उल्लंघन की कल की यह घटना 18 सितंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से कुछ दिन पहले हुई है, केन्द्र शासित प्रदेश में मतदान तीन चरण में होगा.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
आतंकी हमले में पिता-चाचा को गंवाया, अब BJP ने किश्‍तवाड़ से उम्‍मीदवार बनाया, जानिए कौन हैं शगुन परिहार
पाकिस्तान ने जम्मू सीमा पर किया संघर्षविराम का उल्लंघन, एक जवान घायल
जंगल के बीच पेड़ की जड़ में छिपाए थे हथियार, कुपवाड़ा में सेना को मिला विस्फोटकों का जखीरा
Next Article
जंगल के बीच पेड़ की जड़ में छिपाए थे हथियार, कुपवाड़ा में सेना को मिला विस्फोटकों का जखीरा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com