जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तान की तरफ से शुक्रवार को संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया. पाकिस्तान की तरफ से की गई गोलीबारी में एक भारतीय जवान शहीद हो गए. सेना के एक अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान ने पुंछ के कृष्णाघाटी सेक्टर में देर रात करीब ढाई बजे एलओसी के पास अग्रिम चौकियों पर गोलीबारी की, जिसमें सेना का एक जवान शहीद हो गया. अधिकारी ने बताया कि भारतीय सैनिकों ने भी जवाबी कार्रवाई की.
पुंछ, राजौरी जिलों में पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, 16 मवेशियों की मौत
आपको बता दें कि इससे पहले सितंबर महीने में भी पाकिस्तान सेना ने पुंछ और राजौरी जिलों में नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम चौकियों और गांवों को निशाना बनाया था. उस घटना में 16 मवेशियों की मौत हो गई थी. पाकिस्तान लगातार इस क्षेत्र में संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है.
राजौरी में पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन, सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं