विज्ञापन

Jammu Kashmir Election: जम्मू-कश्मीर में शाम 5 बजे तक 56.05% वोटिंग, जानें कहां धीमी रही मतदान की रफ्तार

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir Voting Today) में दूसरे चरण में कश्मीर घाटी की 15 विधानसभा सीटों और जम्मू संभाग की 11 सीटों पर मतदान संपन्न हो गए.

Jammu-Kashmir Assembly Elections 2024: जम्मू-कश्मीर में दूसरे चरण का चुनाव संपन्न

जम्मू-कश्मीर में आज दूसरे चरण का विधानसभा चुनाव (Jammu-Kashmir Assembly Elections 2024) हो रहा है. बुधवार को छह जिलों की 26 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं.  जम्मू-कश्मीर में शाम पांच बजे तक  56.05 वोटिंग हुई. पिछले चुनाव में 62 प्रतिशत वोट डाले गए थे. दोपहर 3 बजे तक का वोटिंग परसेंट  46.1%  रहा था. वहीं सुबह 9 बजे तक 10.22 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई थी. श्रीनगर में बहुत ही धीमी गति से मतदान चल रहा है. पहले दो घंटों में 5% से भी कम वोटिंग हुई थी.

इस चरण में शामिल ज्यादातर क्षेत्र अलगाववादी गतिविधियों के केंद्र रहे हैं, इसलिए इन इलाकों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. दूसरे चरण में कश्मीर घाटी की 15 विधानसभा सीटों और जम्मू संभाग की 11 सीटों पर वोटिंग हो रही है. इस चरण में 26 सीटों पर 25.78 लाख वोटर्स 239 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे.

दोपहर 3 बजे तक का वोटिंग प्रतिशत

जिलाटोटल वोटिंग प्रतिशत
बडगाम 39.25 %
गांदरबल44.41 %
पुंछ62.91 %
राजौरी59.51 %
रियासी61.83 %
श्रीनगर22.62


श्रीनगर में वोटिंग की रफ्तार काफी धीमी है. वहीं पुंछ में सबसे अधिक मतदान प्रतिशत दर्ज किया गया है. गांदरबल में 44.21 प्रतिशत मतदान हुए हैं. 

दोपहर 1 बजे तक का वोटिंग प्रतिशत

जिलाटोटल वोटिंग प्रतिशत-36.9%
बडगाम  39.43%
गांदरबल39.29%
पुंछ 49.94%
राजौरी46.93%
रियासी 51.55%
श्रीनगर17.95%

जम्मू-कश्मीर में दोपहर 1 बजे तक 36.9 प्रतिशत वोटर टर्नआउट दर्ज किया गया है. वोटिंग की रफ्तार राजधानी श्रीनगर में बहपत ही धीमी है. अब तक महज 17.95 प्रतिशत मतदान हुआ है.

सुबह 11 बजे तक का वोटिंग प्रतिशत

जिलाटोटल वोटिंग-24.1%
बडगाम25.53%
गांदरबल 27.20%
पुंछ 33.06%
राजौरी 30.4%
रियासी33.39%
श्रीनगर11.67%

जम्मू-कश्मीर में सुबह 11 बजे तक 24.1 % मतदान दर्ज किया गया है.सबसे कम मतदान अब तक श्रीनगर में दर्ज किया जा रहा है.

सुबह 9 बजे तक का वोटिंग प्रतिशत

जिलाटोटल वोटिंग-10.22%
बडगाम10.91%
गांदरबल12.61%
पुंछ14.41%
रजौरी12.71%
रियासी13.37%
श्रीनगर4.70%

कश्मीर के श्रीनगर जिले के निर्वाचन क्षेत्र हजरतबल, खानयार, हब्बाकदल, लाल चौक, चन्नापोरा, जदीबल, सेंट्रल शाल्टेंग और ईदगाह में मतदान हो रहा है. बडगाम जिले के खंड बडगाम, बीरवाह, खानसाहिब, चरार-ए-शरीफ और चादूरा में वोट डाले जा रहे हैं. इसके अलावा गांदरबल जिले के दो निर्वाचन क्षेत्रों कंगन और गांदरबल में भी चुनाव जारी है. 

1 बजे तक किस सीट पर सबसे ज्यादा वोटिंग

चुनाव आयोग के मुताबिक, दोपहर एक बजे तक 36.93 प्रतिशत मतदान हुआ. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ और शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार दोपहर एक बजे तक जम्मू क्षेत्र की गुलाबगढ़ (एसटी) सीट पर सबसे अधिक 53.94 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि पुंछ हवेली में 51.57 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.

सालों बाद चुनाव हो रहे, लोगों में जोश-नकवी

दूसरे चरण के मतदान को लेकर बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से खास बातचीत में कहा कि यह चुनाव केवल एक राजनीतिक प्रक्रिया नहीं, बल्कि जम्मू-कश्मीर के लोगों की लोकतांत्रिक आकांक्षाओं और जन भावनाओं का प्रतीक है.सालों बाद जम्मू-कश्मीर में चुनाव हो रहे हैं. यह पहला चुनाव है, जिसमें 6 साल के लिए नहीं, बल्कि 5 साल के लिए विधानसभा सदस्य चुने जाएंगे. आर्टिकल-370 हटने के बाद लोगों में जो उत्साह और जोश दिखाई दे रहा है, वह स्पष्ट करता है कि जम्मू-कश्मीर के लोग जम्हूरियत के साथ खड़े हैं. वह उन ताकतों के खिलाफ हैं, जो अलगाववाद और आतंकवाद के जरिए राज्य की सुरक्षा और समृद्धि को हाईजैक कर रहे थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com