विज्ञापन
12 minutes ago
नई दिल्ली:

झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Elections) के नतीजे आज घोषित हो रहे हैं. वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. रुझानों में एनडीए और इंडिया गठबंधन में टक्कर देखने को मिल रही है. राज्य में  2 चरण में हुए मतदान के बाद वोटों की गिनती आज हो रही है. कई दिग्गज उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला आज होना है.  हेमंत सोरेन, कल्पना सोरेन,  बाबूलाल मरांडी, जयराम महतो, सरयू राय, सीपी सिंह, अजॉय कुमार,  सीता सोरेन, प्रदीप यादव,  चंपई सोरेन, हफीजुल अंसारी,  रवींद्र नाथ महतो, सुदेश महतो जैसे नेताओं का किस्मत का फैसला होना है. आइए जानते हैं इन सीटों पर कौन आगे चल रहा है और कौन पीछे है. 

LIVE: 

विधानसभा सीटउम्मीदवार आगेपीछे
बरहेटहेमंत सोरेनहेमंत सोरेन को बढ़त
गांडेयकल्पना सोरेनकल्पना सोरेन आगे
राजधनवारबाबूलाल मरांडीबाबूलाल मरांडी को बढ़त
डुमरीजयराम महतोपीछे
बेरमोजयराम महतोपीछे
रांचीसीपी सिंहसीपी सिंह पिछड़े
जमशेदपुर पश्चिमसरयू रायसरयू राय आगे
जमशेदपुर पूर्वीअजॉय कुमारपीछे
जामताड़ासीता सोरेनसीता सोरेन को बढ़त
पोड़ैयाहाटप्रदीप यादवचंपई सोरेन भी पीछे
सरायकेलाचंपई सोरेन
सिल्लीसुदेश महतोसुदेश महतो पीछे
मधुपुरहफीजुल अंसारी,
नालारवींद्र नाथ महतोरवींद्र नाथ महतो पीछे

कल्पना सोरेन ने पिछड़ने के बाद फिर बनाई बढ़त

कल्पना रुझान ने पिछड़ने के बाद फिर से बढ़त बना ली है. शुरुआती रुझानों में कल्पना को बढ़त थी. लेकिन कुछ वक्त ऐसा भी आया है, जब वो पिछड़ गई. लेकिन उन्होंने जल्द ही अपनी बढ़त को फिर कायम कर लिया

आधिकारिक चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार, JMM के नेतृत्व वाले महागठबंधन ने राज्य में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है, वर्तमान में 81 में से 51 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. राज्य के लिए कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर, राज्य के लिए पार्टी के पर्यवेक्षक तारिक अनवर, मल्लू भट्टी विक्रमार्क और कृष्णा अल्लावुरू और पूर्व राज्य कांग्रेस प्रमुख राजेश ठाकुर ने मतगणना जारी रहने के दौरान रांची में बैठक की.

रुझानों में इंडिया गठबंधन ने एनडीए को पछाड़ा

झारखंड के रुझानों में एनडीए और इंडिया गठबंधन में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. अब झारखंड के रुझानों में इंडिया गठबंधन आगे निकल चुका है.

रुझानों में एनडीए को बहुमत

झारखंड चुनाव के परिणाम आज घोषित हो रहे हैं. अब तक के रुझानों में एनडीए को बहुमत मिल चुका है. अभी तक के रुझान हेमंत सोरेन की पार्टी की उम्मीदों पर पानी फेरते दिख रहे हैं.

गीता कोड़ा को भी बढ़त

झारखंड की जगन्नाथपुर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार गीता कोड़ा ने बढ़त बना रखी है.

सिल्ली से सुदेश महतो आगे

झारखंड की सिल्ली सीट से आजसु उम्मीदवार सुदेश महतो आगे चल रहे हैं.

जामताड़ा से कौन आगे

इस वक्त जामताड़ा सीट से बीजेपी की सीता सोरेने आगे चल रही है. हालांकि अभी शुरुआती रुझान भी सामने आ रहे हैं. जिनमें एनडीए ने बढ़त बना ली है.

बरहेट सीट पर हेमंत सोरेने को बढ़त, गमालियल हेम्ब्रम पिछड़े; 

झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे आज घोषित हो रहे हैं. फिलहाल चुनाव के शुरुआती रुझाने आने लगे हैं. शुरुआती रुझानों में हेमंत सोरेन ने बढ़त बना ली है. संथाल परगना  (Santhal Pargana) के बरहेट विधानसभा सीट की देश भर में चर्चा है.

रांची से सीपी सिंह पीछे

झारखंड की रांची सीटी से सीपी सिंह पीछे चल रहे हैं. इस सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा महुआ मांझी ने बढ़त बना रखी है.

कल्पना सोरेन भी आगे निकली

झारखंड की गांडेय सीट पर कल्पना सोरेन ने बढ़त बना ली है. वहीं हेमंत सोरेन भी अपनी सीट से आगे चल रहे हैं.

रांची से सीपी सिंह पीछे

झारखंड की रांची सीटी से सीपी सिंह पीछे चल रहे हैं. इस सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा महुआ मांझी ने बढ़त बना रखी है.

कल्पना सोरेन भी आगे निकली

झारखंड की गांडेय सीट पर कल्पना सोरेन ने बढ़त बना ली है. वहीं हेमंत सोरेन भी अपनी सीट से आगे चल रहे हैं.

जामताड़ा से बीजेपी की सीता सोरेन को बढ़त

जामताड़ा से बीजेपी की सीता सोरेन ने बढ़त बना रखी है. झारखंड विधानसभा चुनाव के तहत 81 विधानसभा सीट के लिए मतगणना शनिवार सुबह आठ बजे शुरू हो गयी. राज्य में चुनाव दो चरण में 13 और 20 नवंबर को हुए थे. कुल 81 सीट में से 43 निर्वाचन क्षेत्रों में पहले चरण में मतदान हुआ, जबकि दूसरे चरण में 38 सीट पर मतदान हुआ था

झारखंड के शुरुआती रुझानों में कौन आगे

झारखंड के शुरुआती रुझानों में एनडीए ने बढ़त बना ली है. हालांकि ये बेहद ही शुरुआती रुझान है. इनमें पल-पल के साथ तब्दीली होती रहेगी. दोपहर के बाद जरूर स्थिति थोड़ी साफ हो जाएगी. इसी के साथ इसका अंदाजा भी मिलने लगा कि इस बार ऊंट किस करवट बैठ सकता है.

झारखंड में वोटों की गिनती शुरू

झारखंड में वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. थोड़ी ही देर में चुनाव के रुझान आने लगेंगे. जैसे-जैसे रुझान आते जाएंगे, वैसे-वैसे दोपहर के बाद तक परिणामों की तस्वीर भी साफ हो जाएगी. इससे अंदाजा हो जाएगा कि इस बार झारखंड में किसकी सरकार बनेगी.

कोई किंतु-परंतु नहीं है. सरकार भी भाजपा-NDA गठबंधन की ही बनेगी; भाजपा उम्मीदवार चंपई सोरेन

झारखंड: सरायकेला विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार चंपई सोरेन ने कहा, "भाजपा की ही अधिकांश विधानसभाओं में जीत होगी. इस बात में कोई किंतु-परंतु नहीं है. सरकार भी भाजपा-NDA गठबंधन की ही बनेगी. चुनाव प्रचार के समय से ही संकेत मिल चुके थे... भाजपा गठबंधन के पक्ष में मतदान हुआ है..."  

झारखंड में मतगणना की तैयारियां तेज

रांची, झारखंड: उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी वरुण रंजन ने मतगणना की तैयारियों पर कहा, "मतगणना से संबंधित जो भी तैयारियां की जानी थीं वो सभी पूरी कर ली गई हैं... 8 बजे से पोस्टल बैलेट की मतगणना शुरू हो जाएगी और 8.30 बजे से EVM की मतगणना शुरू होगी..."

झारखंड विधानसभा चुनाव नतीजे आज

झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आ रहे हैं. झारखंड में 81 सीटों पर दो चरण में मतदान हुए हैं. अब से थोड़ी ही देर में वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com