विज्ञापन

महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट LIVE: नेताओं के 26 'अपनों' के नतीजे, जानिए कहां कौन हार-जीत रहा, शुरुआती रुझानों में महायुति आगे

Maharashtra Election Results 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कुल 26 उम्मीदवार ऐसे हैं जिनका किसी ने किसी वरिष्ठ नेता से रिश्ता है और पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं. बीजेपी के नेता अशोक चव्हाण की बेटी श्रीजया चव्हाण भी मैदान में है, जो कि शुरुआती रुझानों में आगे चल रही हैं.

महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट LIVE: नेताओं के 26 'अपनों' के नतीजे, जानिए कहां कौन हार-जीत रहा, शुरुआती रुझानों में महायुति आगे
Maharashtra Assembly Election Results 2024: पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं ये नेता
मुंबई:

Maharashtra Assembly Election Results 2024: महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में कई वरिष्ठ नेताओं के रिश्तेदार मैदान में हैं. इसके अलावा कई नेताओं के पुत्र, पुत्री, भाई-भतीजे, बहू वगैरह भी इस चुनाव में पहली बार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. एनसीपी (शरद पवार) के चार प्रत्याशी, अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी के दो, शिवसेना के  पांच, उद्धव ठाकरे की शिवसेना (UBT) के तीन, कांग्रेस के चार, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के दो और बीजेपी के तीन उम्मीदवार ऐसे हैं जो किसी नेता के रिश्तेदार हैं और पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं.   

यह वे उम्मीदवार हैं जिनके पिता, चाचा, दादा वगैरह या तो मौजूदा दिग्गज नेता हैं या फिर पूर्व में महाराष्ट्र की राजनीति में इनका प्रभावी दखल रहा है. यह वे प्रत्याशी हैं जिनको सियासत विरासत में मिली है. इन्हें समर्थक, कार्यकर्ता जुटाने नहीं पड़े, विरासत में मिले हैं. महाराष्ट्र में पहली बार चुनाव लड़ रहे इन उम्मीदवारों की विधानसभा सीटों पर सबकी नजर है. 

नाम किस नेता से रिश्तापार्टीविधानसभा सीटरुझान/नतीजा
युगेंद्र पवारएनसीपी (एसपी) के प्रमुख शरद पवार के पोतेएनसीपी (एसपी)बारामतीपीछे
रोहित पाटिलएनसीपी नेता स्वर्गीय आरआर पाटिल के पुत्रएनसीपी (एसपी)तासगांव कवठे महांकालआगे
भाग्यश्री आत्रामएनसीपी के विधायक धर्मरावबाबा अतरम की पुत्रीएनसीपी (एसपी)गढ़ अहेरीपीछे
वैभव पाटिलपूर्व विधायक सदाशिवराव पाटिल के पुत्रएनसीपी (एसपी)-
सना मलिकएनसीपी नेता नवाब मलिक की पुत्रीएनसीपीअणुशक्ति नगरपीछे
सलिल देशमुखएनसीपी नेता अनिल देशमुख के पुत्रएनसीपीकाटोलआगे
सुहास बाबरपूर्व विधायक अनिल बाबर के पुत्रशिवसेनाखानापुरआगे
विकास भूमरेशिवसेना नेता संदीपन भूमरे के पुत्रशिवसेना पैठणआगे
संजना जाधवबीजेपी नेता रावसाहेब दानवे की बेटीशिवसेनाकन्नड़आगे
अमोल पाटिलविधायक चिमनराव पाटिल के पुत्रशिवसेना एरंडोलआगे
वैशाली सूर्यवंशीशिवसेना नेता स्वर्गीय तायासाहेब पाटिल की पुत्रीशिवसेनापाचोरापीछे
श्रीजया चव्हाणबीजेपी के नेता अशोक चव्हाण की बेटीबीजेपीभोकरआगे
राहुल अवाडेबीजेपी के नेता प्रकाश अवाडे के पुत्र बीजेपीइचलकरांजी
अमोल जवालेबीजेपी के पूर्व सांसद स्वर्गीय हरिभाऊ जवाले के पुत्रबीजेपीरावेरआगे
केदार दिघेशिवसेना नेता आनंद दिघे के भतीजेशिवसेना (यूबीटी)कोपरी पाचपाखाडीपीछे
अमर पाटिलपूर्व विधायक रतिकांत पाटिल के पुत्रशिवसेना (यूबीटी)सोलापुर दक्षिणपीछे
वरुण सरदेसाई शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे के भतीजेशिवसेना (यूबीटी)बांद्रा पूर्वपीछे
माधुरीराजे छत्रपतिपूर्व मंत्री स्वर्गीय दिग्विजय खानविलकर की बेटीकांग्रेसकोल्हापुर उत्तरपीछे
राहुल पाटिल कांग्रेस विधायक स्वर्गीय पीएन पाटिल के पुत्र कांग्रेसकरवीरपीछे
प्रभादेवी घोघरेकांग्रेस विधायक स्वर्गीय चंद्रभान घोघरे की बहूकांग्रेस शिरडीपीछे
धनंजय चौधरीकांग्रेस विधायक शिरीश चौधरी के पुत्र कांग्रेसरावेरपीछे
अमित ठाकरेएमएनएस के प्रमुख राज ठाकरे के पुत्रएमएनएसमाहिमआगे
मयूरेश वांजलेएमएनएस नेता स्वर्गीय रमेश वांजले के पुत्रएमएनएसखड़गवासला
चित्रलेखाभारतीय शेतकरी कामगार पक्ष  के नेता जयंत प्रभाकर पाटिल की पुत्रीभारतीय शेतकरी कामगार पक्षअलीबागपीछे
बाबासाहेब भारतीय शेतकरी कामगार पक्ष  के नेता दिवंगत गणपतराव देशमुख के पोतेभारतीय शेतकरी कामगार पक्षसांगोलाआगे
यज्ञवालक्य जिचकरपूर्व विधायक स्वर्गीय श्रीकांत जिचकर के पुत्रनिर्दलीय काटोलआगे

महाराष्ट्र की राजनीति में वंशवाद हमेशा हावी रहा है. साल 2019 के विधानसभा चुनाव में शिवसेना के आदित्य ठाकरे, एनसीपी के रोहित पवार, एनसीपी के जीशान सिद्दीकी, कांग्रेस के धीरज देशमुख और एनसीपी की अदिति तटकरे ने मुख्य धारा की राजनीति की शुरुआत की थी. आदित्य ठाकरे और अदिति तटकरे को मंत्री भी बनाया गया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com