- जितेंद्र सिंह ने कहा कि कश्मीरी जवानों की हत्या के पीछे षडयंत्र की आशंका
- स्थानीय युवाओं के सशस्त्र बलों में शामिल होने से रोकना की है साजिश
- उन्होंने कहा कि इस पर ध्यान देना महत्वपूर्ण है
केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने रविवार को कहा कि कश्मीर में स्थानीय सुरक्षा बल के जवान को अगवा और हत्या करने के पीछे स्थानीय युवाओं के सशस्त्र बलों में शामिल होने से रोकने का षडयंत्र हो सकता है. दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में शनिवार को आतंकवादियों द्वारा एक पुलिसकर्मी को अगवा कर हत्या की हालिया घटना के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने कहा कि चाहे वह डीएसपी मोहम्मद अयूब, सेना के लेफ्टिनेंट फयाज डार या औरंगजेब हों, यह सब उस समय हुआ जब कश्मीर के युवा आगे आने और मोदी के विकास यात्रा का एक हिस्सा बनना चाहते थे.
यह भी पढ़ें: सुरक्षा बलों का मनोबल कम करने वाला फैसला नहीं लिया जाएगा : जितेंद्र सिंह
प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ इस पर (कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा स्थानीय सुरक्षा कर्मचारी को अगवा और हत्या करने) ध्यान देना महत्वपूर्ण है. यह स्थानीय कश्मीरी युवाओं को सुरक्षा बलों को शामिल करने से रोकने के लिए एक साजिश हो सकती है.
VIDEO: चुनावी फायदे के लिए सेना की आड़ में राजनीति : जितेंद्र सिंह
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं