विज्ञापन
This Article is From Jan 26, 2016

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में अनुपम खेर और केजरीवाल के मंत्री के बीच हो गई 'जुबानी जंग'

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में अनुपम खेर और केजरीवाल के मंत्री के बीच हो गई 'जुबानी जंग'
अनुपम खेर का फाइल फोटो...
जयपुर: जयपुर साहित्य महोत्सव के अंतिम दिन अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर किस हद तक नियंत्रण किया जा सकता है, इस विषय पर हो रही चर्चा के दौरान अभिनेता अनुपम खेर और दिल्ली के मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता कपिल मिश्रा के बीच तकरार हो गई।

'अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता असीम होनी चाहिए?' सत्र में प्रस्ताव के खिलाफ में बोलते हुए खेर ने आरोप लगाया कि जयपुर साहित्‍य महोत्सव जैसे समारोहों में असहिष्णुता के माहौल जैसी समझ तैयार की जा रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसी छवि नहीं बनानी चाहिए कि देश की जनता डर के माहौल में जी रही है।

उन्होंने कहा, 'ऐसे महोत्सवों में असहिष्णुता के माहौल जैसी समझ तैयार की जा रही है। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता प्रत्येक नागरिक में एक जिम्मेदारी की भावना के साथ आती है। जिन नियमों का पालन आप घर में करते हैं, उन्हीं का पालन देश में भी करना चाहिए।' खेर ने कहा कि भारत ही ऐसा देश हैं, जहां कोई प्रधानमंत्री को कायर और मनोरोगी कह सकता है और उससे बच सकता है।

अप्रत्यक्ष रूप से मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल पर निशाना साधने के लिए खेर पर हमला बोलते हुए आप के मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री अकेले व्यक्ति नहीं हैं जो 'मन की बात' कर सकते हैं।

मिश्रा ने कहा, 'क्या इस देश में केवल एक व्यक्ति अपने मन की बात कह सकता है? सभी ऐसा कर सकते हैं। नेताओं को मुझे नहीं बताना चाहिए कि मैं ट्विटर या फेसबुक पर क्या लिखूं। वे लोग जिन्होंने देश की संस्कृति और धर्म में स्थान प्राप्त कर लिया है उन्हें ही हमारे धर्म का ज्ञान नहीं है।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जयपुर साहित्य सम्मेलन, अनुपम खेर, कपिल मिश्रा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, असहिष्‍णुता, Jaipur Literature Festival, Anupam Kher, Kapil Mishra, PM Narendra Modi, Intolerance, Arvind Kejriwal
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com