
फाइल फोटो...
नई दिल्ली:
कोलकाता टीम ने 9 में से 6 मैच जीतकर बेशक प्वाइंट्स टेबल में अपना दबदबा कायम कर लिया है और 12 अंकों के साथ टॉप पर पहुंच गई है, लेकिन कोलकाता के हेड कोच ज़ैक कैलिस ने टीम को ढिलाई ना बरतने की नसीहत दी है। उन्होंने कहा कि ये टीम पिछले साल ऐसी ही हालत में आकर पिछड़ गई थी और नॉकआउट स्टेज के लिए क्वालिफ़ाई नहीं कर पाई थी।
नेट रन रेट के आधार पर कोलकाता बढ़त में
पंजाब के ख़िलाफ़ जीत हासिल कर कोलकाता नाइटराइडर्स टीम ने गुजरात की तरह ही 12 अंक हासिल कर लिए, लेकिन नेट रन रेट के आधार पर कोलकाता (+0.359) ने गुजरात (-0.236) से बढ़त बना रखी है। कप्तान गौतम गंभीर की टीम में ज़ाहिर तौर पर जश्न-सा माहौल है, लेकिन पूर्व ऑलराउंडर और शानदार कोच कैलिस ने टीम को बीते साल की याद दिलाकर एक तरह की चेतावनी दे डाली है।
पिछली बार भी हम ऐसी ही हालत में थे : कैलिस
कैलिस ने कहा, 'सकारात्मक बात ये है कि हमारी टीम टेबल में टॉप पर है, लेकिन नकारात्मक बात ये है कि पिछली बार भी हम ऐसी ही हालत में थे और बाद में ढील बरतने की वजह से पिछड़ गए।'
पिछले साल कोलकाता की टीम 5वें नंबर पर रही
पिछले साल कोलकाता टीम पंजाब से जीत के बाद टॉपर थी, लेकिन बाद में मुंबई और राजस्थान से हारकर नॉकआउट की रेस से ही बाहर हो गई। पिछले साल कोलकाता की टीम ने 14 में से 7 मैच जीतकर 15 अंक हासिल किए थे और ये टीम पांचवें नंबर पर रही थी।
इस साल कोलकाता की टीम को अब तक तीन मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है। दो मैचों में कोलकाता को मुंबई ने हराया है तो एक मैच में उन्हें दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने पटखनी दी है।
नेट रन रेट के आधार पर कोलकाता बढ़त में
पंजाब के ख़िलाफ़ जीत हासिल कर कोलकाता नाइटराइडर्स टीम ने गुजरात की तरह ही 12 अंक हासिल कर लिए, लेकिन नेट रन रेट के आधार पर कोलकाता (+0.359) ने गुजरात (-0.236) से बढ़त बना रखी है। कप्तान गौतम गंभीर की टीम में ज़ाहिर तौर पर जश्न-सा माहौल है, लेकिन पूर्व ऑलराउंडर और शानदार कोच कैलिस ने टीम को बीते साल की याद दिलाकर एक तरह की चेतावनी दे डाली है।
पिछली बार भी हम ऐसी ही हालत में थे : कैलिस
कैलिस ने कहा, 'सकारात्मक बात ये है कि हमारी टीम टेबल में टॉप पर है, लेकिन नकारात्मक बात ये है कि पिछली बार भी हम ऐसी ही हालत में थे और बाद में ढील बरतने की वजह से पिछड़ गए।'
पिछले साल कोलकाता की टीम 5वें नंबर पर रही
पिछले साल कोलकाता टीम पंजाब से जीत के बाद टॉपर थी, लेकिन बाद में मुंबई और राजस्थान से हारकर नॉकआउट की रेस से ही बाहर हो गई। पिछले साल कोलकाता की टीम ने 14 में से 7 मैच जीतकर 15 अंक हासिल किए थे और ये टीम पांचवें नंबर पर रही थी।
इस साल कोलकाता की टीम को अब तक तीन मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है। दो मैचों में कोलकाता को मुंबई ने हराया है तो एक मैच में उन्हें दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने पटखनी दी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कोलकाता नाइटराइडर्स, जैक कैलिस, आईपीएल 2016, आईपीएल 9, Kolkata Knight Riders, IPL 2016, IPL 9, Jacques Kallis