
महेंद्र सिंह धोनी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
भारत के सबसे सफल कप्तान एमएस धोनी के लिए इस बार का आईपीएल बहुत खराब जा रहा है। टीम अपने 11 में से 8 मैच हार गई है। पुणे की टीम ने शानदार खेल तो दिखाया लेकिन ये पांच कारण थे जिससे हाथ में आया मैच पुणे हार गई :
- पावर प्ले में धीमी शुरुआत
पहले 6 ओवर में पुण की टीम सिर्फ़ 25 रन बना पाई थी और उसने अपने दो विकेट गंवा दिए। यह इस आईपीएल में पावर-प्ले के दौरान दूसरा सबसे कम स्कोर है। ज़ाहिर है पावर प्ले में इतना कम स्कोर बाकी के बल्लेबाज़ों पर दबाव डाल दिया।
- रहाणे का फ़्लॉप शो
अभी तक अजिंक्य रहाणे टीम की बल्लेबाज़ी का मुख्य आधार रहे हैं। 417 रनों के साथ वह लीग में सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में नंबर 3 पर हैं लेकिन कल वह अपना खाता भी नहीं खोल पाए। भुवनेश्वर की स्विंग गेंदबाज़ी के सामने वह मैदान पर सिर्फ 3 गेंद ही टिक पाए।
- रन आउट ने डुबोया
पुणे की टीम अहम मौकों पर अपने रन-आउट के चलते बैक-फुट पर आ गई। पहले सलामी बल्लेबाज़ उस्मान ख्वाजा दो चौके लगाकर लय में आ ही रहे थे कि 11 रन पर हूडा की शानदार फील्डिंग का वह शिकार हो गए। वहीं कप्तान एमएस धोनी आखिरी ओवर में टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश कर रहे थे। तभी आखिरी ओवर की पहली ही गेंद पर उनका रनआउट होना टीम की हार का मुख्य कारण था।
-पांचवें गेदंबाज़ की कमी
इस कम स्कोर वाले मुकाबले में हर गेंदबाज़ ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया। पुणे के चार गेंदबाज़ों ने अफने कुल 15 ओवरों में 84 रन दिए लेकिन टीम को रजत बाटिया और थिसेरा परेरा की पांच ओवर काफी मंहगी पड़ गई। दोनों ने अपनी कुल 5 ओवरों में 52 रन लुटा दिए और हैदराबाद पूरी पारी में पिछड़ने के बाद भी किसी तरह 137 के स्कोर तक पहुंच पाया।
- दीपक हूडा की 5 गेंद की पारी
18 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 114 रन था। लगा कि टीम 130 तक पहुंच पाएगी जबकि उसके अहम खिलाड़ी आउट हो गए थे और रन बनाना मुश्किल था लेकिन तभी युवा दीपक हूडा ने सिर्फ 5 गेंदों की अपनी पारी में 2 छक्के जडे और 15 रन बना दिए। उनके ये रन आखिर में टीम के बहुत काम आए।
- पावर प्ले में धीमी शुरुआत
पहले 6 ओवर में पुण की टीम सिर्फ़ 25 रन बना पाई थी और उसने अपने दो विकेट गंवा दिए। यह इस आईपीएल में पावर-प्ले के दौरान दूसरा सबसे कम स्कोर है। ज़ाहिर है पावर प्ले में इतना कम स्कोर बाकी के बल्लेबाज़ों पर दबाव डाल दिया।
- रहाणे का फ़्लॉप शो
अभी तक अजिंक्य रहाणे टीम की बल्लेबाज़ी का मुख्य आधार रहे हैं। 417 रनों के साथ वह लीग में सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में नंबर 3 पर हैं लेकिन कल वह अपना खाता भी नहीं खोल पाए। भुवनेश्वर की स्विंग गेंदबाज़ी के सामने वह मैदान पर सिर्फ 3 गेंद ही टिक पाए।
- रन आउट ने डुबोया
पुणे की टीम अहम मौकों पर अपने रन-आउट के चलते बैक-फुट पर आ गई। पहले सलामी बल्लेबाज़ उस्मान ख्वाजा दो चौके लगाकर लय में आ ही रहे थे कि 11 रन पर हूडा की शानदार फील्डिंग का वह शिकार हो गए। वहीं कप्तान एमएस धोनी आखिरी ओवर में टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश कर रहे थे। तभी आखिरी ओवर की पहली ही गेंद पर उनका रनआउट होना टीम की हार का मुख्य कारण था।
-पांचवें गेदंबाज़ की कमी
इस कम स्कोर वाले मुकाबले में हर गेंदबाज़ ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया। पुणे के चार गेंदबाज़ों ने अफने कुल 15 ओवरों में 84 रन दिए लेकिन टीम को रजत बाटिया और थिसेरा परेरा की पांच ओवर काफी मंहगी पड़ गई। दोनों ने अपनी कुल 5 ओवरों में 52 रन लुटा दिए और हैदराबाद पूरी पारी में पिछड़ने के बाद भी किसी तरह 137 के स्कोर तक पहुंच पाया।
- दीपक हूडा की 5 गेंद की पारी
18 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 114 रन था। लगा कि टीम 130 तक पहुंच पाएगी जबकि उसके अहम खिलाड़ी आउट हो गए थे और रन बनाना मुश्किल था लेकिन तभी युवा दीपक हूडा ने सिर्फ 5 गेंदों की अपनी पारी में 2 छक्के जडे और 15 रन बना दिए। उनके ये रन आखिर में टीम के बहुत काम आए।