विज्ञापन
This Article is From May 05, 2016

आईपीएल-9 : कोलकाता टीम के साथ विकेटकीपिंग कोच के रूप में जुड़ेंगे मार्क बाउचर

आईपीएल-9 : कोलकाता टीम के साथ विकेटकीपिंग कोच के रूप में जुड़ेंगे मार्क बाउचर
कोलकाता टीम के खिलाड़ी
नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर मार्क बाउचर आईपीएल टीम कोलकाता नाइटराइडर्स के साथ विकेटकीपिंग कोच के तौर पर जुड़ेंगे। टीम ने अधिकारिक तौर पर बाउचर के जुड़ने का ऐलान नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि उनके टीम के साथ जुड़ने की आखिरी प्रकिया पूरी कर ली गई है।

दो बार चैंपियन रह चुकी कोलकाता टीम के मुख्य कोच दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस हैं। माना जा रहा है कि बाउचर, रॉबिन उथप्पा और रिजर्व विकेटकीपर शेलडन जैकसन का हुनर निखारने में मदद करेंगे। 39 साल के बाउचर इससे पहले आईपीएल में कोलकाता और बैंगलोर टीम के लिए खेल चुके हैं। 2009 में बैंगलोर उपविजेता रही थी और बाउचर ने उस सीजन के 12 मैचों में 150 रन बनाए थे।

2011 में कोलकाता के लिए उन्हें सिर्फ 4 मैचों में खेलने का मौका मिला। कोलकाता टीम में पहले से कैलिस के अलावा वसीम अकरम गेंदबाज़ी कोच, साइमन कैटिच और डब्लूवी रमण सहायक कोच के तौर पर काम कर रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मार्क बाउचर, आईपीएल9, कोलकाता नाइटराइडर्स, Mark Boucher, Kolkata Knight Riders, IPL9