विज्ञापन
This Article is From May 06, 2016

महेंद्र सिंह धोनी का विकेट लेते ही इमरान ताहिर ने कर दिया ये कमाल...

महेंद्र सिंह धोनी का विकेट लेते ही इमरान ताहिर ने कर दिया ये कमाल...
इमरान ताहिर ...
नई दिल्ली: अपने घर में खेलते हुए दिल्ली को पुणे के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा, लेकिन दिल्ली के इमरान ताहिर इस मैच को याद जरूर रखेंगे। मैच के दौरान अपने आखिरी ओवर में इमरान ताहिर ने पुणे के कप्तान एमएस धोनी का विकेट लिया।

150वां विकेट लिया
सैम बिलिंग्स के शानदार कैच ने मैच में इमरान ताहिर को उनका दूसरा विकेट दिलवाया। इसी के साथ ताहिर ने टी20 करियर में अपना 150वां विकेट भी हासिल कर लिया। उन्होंने यह कारनामा अपने 126वें मैच में किया और इस दौरान उनका औसत रहा है 20.06 और इकॉनमी सिर्फ 6.80 रन प्रति ओवर।

टी20 क्रिकेट करियर में द.अफ्रीका की ओर से ऐसा कोई भी गेंदबाज़ नहीं, जिसने यह कारनामा पहले किया हो। हालांकि पुणे के खिलाफ उन्हीं के ओवर में परेरा ने दो छक्के जड़े और मैच अपनी टीम को जीता दिया।

पुणे ने दिल्ली को 7 विकेट से हराया
रजत भाटिया की कसी हुई गेंदबाजी के बाद सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे की सधी हुई पारी और अन्य बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान से राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने दिल्ली डेयरडेविल्स को उसके घरेलू मैदान फिरोजशाह कोटला पर आखिरी मैच में सात विकेट से हरा कर आईपीएल-9 में अपनी उम्मीदें जीवंत रखी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली बनाम पुणे, आईपीएल9, महेंद्र सिंह धोनी, इमरान ताहिर, Delhi Vs Pune, IPL9, MS Dhoni, Imran Tahir