विज्ञापन
This Article is From May 10, 2016

हैदराबाद के खिलाफ एडम जम्पा ने किया कमाल, IPL इतिहास का दूसरा बेहतरीन प्रदर्शन

हैदराबाद के खिलाफ एडम जम्पा ने किया कमाल, IPL इतिहास का दूसरा बेहतरीन प्रदर्शन
हैदराबाद के खिलाफ मैच में जम्पा ने 19 रन देकर 6 विकेट चटकाए
नई दिल्ली: पुणे सुपरजाइंट्स के लिए आईपीएल-9 में खेल रहे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एडम जम्पा ने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के चेहरे पर मुस्कान ला दिया। हैदराबाद के खिलाफ जम्पा ने 4 ओवर में 19 रन देकर 6 विकेट झटके, जिसका नतीजा रहा कि डेविड वॉर्नर की सनराइजर्स हैदराबाद 137 रन ही बटोर सकी।

आखिरी ओवर में झटके तीन विकेट
मैच में पहली बार जम्पा 8वें ओवर में गेंदबाजी करने आए और 5 रन दिए। 16वें ओवर में धोनी ने दोबार उन्हें गेंद थमाई और स्पिनर ने कप्तान को निराश नहीं किया। जम्पा ने इस ओवर में खतरनाक हो रहे युवराज सिंह को चलता किया। 18वें ओवर में जम्पा ने केन विलियम्सन और मोजेज हेनरिकेज का विकेट लिया। कप्तान के भरोसे पर खरे उतरे जम्पा को आखिरी ओवर फेंकने का मौका मिला और उन्होंने इस ओवर में तीन विकेट लिए। दीपक हुड्डा, नमन ओझा और भुवनेश्वर कुमार का विकेट आखिरी ओवर में गिरा।

धोनी को दिया अपने बेहतरीन प्रदर्शन का श्रेय
जम्पा ने आखिरी ओवर में अच्छी गेंदबाजी करने का श्रेय कप्तान को दिया। उन्होंने कहा, 'मुझे काफी अच्छा लग रहा है। विकेट मेरे गेंदबाजी के अनुकूल थी। धोनी ने मुझे कहा थी कि हुड्डा लेग साइड में काफी अच्छा खेलते हैं, इसलिए मुझे ऑफ-साइड में गेंद करने को कहा। डेथ ओवर में मैं पहली बार गेंदबाजी कर रहा था, जो मेरे लिए नया था।'

सोहैल तनवीर के नाम है सबसे शानदार प्रदर्शन
वैसे जम्पा का 19 रन देकर 6 विकेट लेना आईपीएल इतिहास का दूसरा बेहतरीन प्रदर्शन है। आईपीएल का सबसे शानदार प्रदर्शन पाकिस्तान के सौहेल तनवीर के नाम हैं। तनवीर ने 2008 आईपीएल में चेन्नई के खिलाफ 4 ओवर में 14 रन देकर 6 विकेट लिए थे। तीसरा बेहतरीन प्रदर्शन अनिल कुंबले के नाम है। कुंबले ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 2009 में 3.1 ओवर में 5 रन देकर 5 विकेट झटके थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एडम जम्पा, आईपीएल9, पुणे सुपरजाइंट्स, सनराइजर्स हैदराबाद, महेंद्र सिंह धोनी, आईपीएल2016, Adam Zampa, IPL9, Pune Supergiants, Sunrisers Hyderabad, MS Dhoni, IPL2016