शिखर धवन ने आईपीएल के उद्घाटन मैच में 40 रन की बेहतरीन पारी खेली (फाइल फोटो)
टीम इंडिया की ओर से खेल चुके ओपनर शिखर धवन के लिए आईपीएल टूर्नामेंट अपना बल्लेबाजी फॉर्म दिखाने का सुनहरा मौका था. सनराइजर्स हैदराबाद के पहले मैच के लिहाज से बात करें तो दिल्ली के बाएं हाथ के बल्लेबाज ने इस मौके पर अपनी चमक दिखाई. बेशक धवन हैदराबाद में टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में बहुत बड़ी पारी नहीं खेली लेकिन उनके शॉट्स विश्वास से भरे थे. दूसरे शब्दों में बात करें तो यह खालिस शिखर धवन मार्का शॉट थे. धवन पारी के 11वें ओवर में 40 रन बनाकर स्टुअर्ट बिन्न्ाी के शिकार बने. उन्होंने 31 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौके लगाए.
सनराइजर्स की ओर से धवन ने अपनी टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर के साथ पारी की शुरुआत की. वॉर्नर के आक्रामक स्ट्रोक्स के दौर में शिखर ने विकेट का मिजाज पढ़ने में कुछ समय लगाया. इस बीच वॉर्नर 8 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से 14 रन बनाने के बाद पेवेलियन लौट गए. वॉर्नर के अनिकेत चौधरी को शिकार बनने के बाद धवन ने अपने बल्ले का मुंह खोला. पारी के छठे ओवर में शेन वॉटसन ने खुद को आक्रमण पर लगाया. धवन को शायद इसी मौके का इंतजार था. वॉटसन की मध्यम गति की गेंदबाजी के खिलाफ उन्होंने चार चौके की मदद से कुल 17 रन बना डाले. पहली गेंद लेग स्टंप की ओर थी जिसे धवन ने चौके के लिए बाउंड्री के पार भेजा. दूसरी गेंद पर क्रीज से बाहर निकलकर सामने चौका लगाया. चौथी गेंद कवर्स क्षेत्र में चार रन के लिए बाउंड्री के बाहर पहुंची, वहीं ओवर की पांचवीं गेंद को स्क्वेयर लेग क्षेत्र पर चौका लगाया. धवन की इस ओवर की धुआंधार बल्लेबाजी से सनराइजर्स के स्कोर को गति मिली. पांच ओवर के बाद स्कोर एक विकेट पर 42 रन था जो छठे ओवर के बाद छलांग लगाते हुए 59 रन तक जा पहुंचा.
सनराइजर्स की ओर से धवन ने अपनी टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर के साथ पारी की शुरुआत की. वॉर्नर के आक्रामक स्ट्रोक्स के दौर में शिखर ने विकेट का मिजाज पढ़ने में कुछ समय लगाया. इस बीच वॉर्नर 8 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से 14 रन बनाने के बाद पेवेलियन लौट गए. वॉर्नर के अनिकेत चौधरी को शिकार बनने के बाद धवन ने अपने बल्ले का मुंह खोला. पारी के छठे ओवर में शेन वॉटसन ने खुद को आक्रमण पर लगाया. धवन को शायद इसी मौके का इंतजार था. वॉटसन की मध्यम गति की गेंदबाजी के खिलाफ उन्होंने चार चौके की मदद से कुल 17 रन बना डाले. पहली गेंद लेग स्टंप की ओर थी जिसे धवन ने चौके के लिए बाउंड्री के पार भेजा. दूसरी गेंद पर क्रीज से बाहर निकलकर सामने चौका लगाया. चौथी गेंद कवर्स क्षेत्र में चार रन के लिए बाउंड्री के बाहर पहुंची, वहीं ओवर की पांचवीं गेंद को स्क्वेयर लेग क्षेत्र पर चौका लगाया. धवन की इस ओवर की धुआंधार बल्लेबाजी से सनराइजर्स के स्कोर को गति मिली. पांच ओवर के बाद स्कोर एक विकेट पर 42 रन था जो छठे ओवर के बाद छलांग लगाते हुए 59 रन तक जा पहुंचा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं