विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From May 06, 2017

IPL SRHvsRPS: पुणे की हैदराबाद पर 12 रन की जीत में जयदेव उनादकट चमके, हैट्रिक ली

बेन स्‍टोक्‍स के दोहरे प्रदर्शन (39 रन और तीन विकेट) तथा जयदेव उनादकट की आखिरी ओवर में ली गई हैट्रिक की बदौलत राइजिंग पुणे सुपरजाइंट ने आज यहां आईपीएल10 के रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 12 रन से हरा दिया. मैच में पुणे के तेज गेंदबाज उनादकट ने पांच विकेट झटके जिसमें आखिरी ओवर में लगातार गेंदों पर हासिल किए गए तीन विकेट शामिल थे.

Read Time: 11 mins
IPL SRHvsRPS: पुणे की हैदराबाद पर 12 रन की जीत में जयदेव उनादकट चमके, हैट्रिक ली
जयदेव उनादकट को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया
हैदराबाद: बेन स्‍टोक्‍स के दोहरे प्रदर्शन (39 रन और तीन विकेट) तथा जयदेव उनादकट की आखिरी ओवर में ली गई हैट्रिक की बदौलत राइजिंग पुणे सुपरजाइंट ने आज यहां आईपीएल10 के रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 12 रन से हरा दिया. मैच में पुणे के तेज गेंदबाज उनादकट ने पांच विकेट झटके जिसमें आखिरी ओवर में लगातार गेंदों पर हासिल किए गए तीन विकेट शामिल थे. हैदराबाद के आमंत्रण पर पहले बैटिंग करते हुए पुणे की टीम ने स्‍टीव स्मिथ के 34, बेन स्‍टोक्‍स के 39 और एमएस धोनी के 31 रनों की मदद से 20 ओवर्स में 8 विकेट खोकर 148 रन बनाए. जवाब में खेलते हुए सनराइजर्स टीम 10 ओवर तक जीत की ओर बढ़ती नजर आ रही थी लेकिन आखिर के ओवरों में इसकी पारी पटरी से उतर गई. 20 ओवर में डेविड वॉर्नर की टीम 9 विकेट खोकर 136 रन ही बना पाई. हैदराबाद के लिए युवराज सिंह ने सर्वाधिक 47 रन और डेविड वॉर्नर ने 40 रन बनाए. जयदेव उनादकट को उनके पांच विकेट के लिए मैच का सर्वश्रेष्‍ठ खिलाड़ी घोषित किया गया.

आज की इस जीत के बाद पुणे सुपरजाइंट अंक तालिका में कोलकाता नाइटराडर्स को पीछे छोड़कर दूसरे स्‍थान पर पहुंच गई है. इस टीम के 12 मैचों में 8 जीत के साथ 16 अंक हैं जबकि सनराइजर्स हैदराबाद के 12 मैचों में 6 जीत के साथ 13 अंक है. इस टीम का आरसीबी के खिलाफ  मैच बारिश के कारण रद्द हुआ था.

हैदराबाद की पारी: स्‍टोक्‍स ने एक ओवर में लिए दो विकेट
हैदराबाद की बल्‍लेबाजी के दौरान पुणे का पहला ओवर जयदेव उनादकट ने फेंका जिसमें धवन ने दो चौके लगाए. ओवर में 11 रन बने. दूसरे ओवर में ऑफ ब्रेक बॉलर वाशिंगटन सुंदर गेंदबाजी के लिए आए. इस ओवर में केवल तीन रन बने. तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर धवन ने उनादकट को छक्‍का लगा दिया. ओवर में 9 रन बने. वाशिंगटन सुंदर ने पारी का चौथा ओवर फेंका जिसमें केवल दो रन बने. पांचवें ओवर में बेन स्‍टोक्‍स अपनी टीम के लिए दो सफलताएं लेकर आए. ओवर की पहली गेंद पर उन्‍होंन शिखर धवन (19रन, 12 गेंद, दो चौके, एक छक्‍का) को बोल्‍ड किया और तीसरी गेंद पर केन विलियम्‍स (चार रन, दो गेंद) को विकेटकीपर धोनी से कैच करा दिया. ओवर में आठ रन बने. पांच ओवर के बाद स्‍कोर 33/2

6 से 10 ओवर: वॉर्नर-युवी ने 41 रन जोड़े

पारी का छठवां ओवर वाशिंगटन सुंदर ने फेंका इसमें वार्नर ने तीन चौके लगाए. ओवर में 14 रन बने. स्‍टोक्‍स ने सातवां ओवर फेंका जिसमें दो रन बने. आठवें ओवर में इमरान ताहिर को आक्रमण पर लगाया गया जिनकी दूसरी ही गेंद पर डेविड वॉर्नर ने छक्‍का जमा दिया. ओवर में 10 रन बने.पारी का 9वां ओवर शारदुल ठाकुर ने फेंका, जिसमें युवराज और वॉर्नर ने एक-एक चौका लगाया. ओवर में 10 रन बने. पारी का 10वां ओवर इमरान ताहिर ने फेंका जिसमें पांच रन बने. 10 ओवर में स्‍कोर 74/2

11 से 15 ओवर : वॉर्नर और हेनरिक्‍स आउट

11वां ओवर शारदुल ठाकुर ने फेंका जिसमें उन्‍होंने केवल दो रन दिए. 12वां ओवर डेनियल क्रिस्चियन लेकर आए, इस ओवर में सात रन बने. पारी के 13वें ओवर में स्‍टोक्‍स पुणे के लिए एक और सफलता लेकर आए जब उन्‍होंने डेविड वॉर्नर (40रन, 34 गेंद, चार चौके, एक छक्‍का) को शारदुल ठाकुर से कैच कराया. ओवर की आखिरी गेंद पर युवराज ने छक्‍का लगाया. ओवर में 11 रन बने. पारी के 14वें ओवर में पुणे का एक और विकेट गिर गया. इमरान ताहिर ने मोइस हेनरिक्‍स (चार रन, छह गेंद) को बोल्‍ड कर दिया. ओवर में केवल दो रन बने. 15वां ओवर डेनियल क्रिस्चियन ने फेंका, इसमें पांच रन बने. 15 ओवर में स्‍कोर 101/4

16 से 20 ओवर: आखिरी ओवर में गिरे तीन विकेट

पारी का 16वां ओवर इमरान ताहिर ने किया जिसमें सात रन बने. युवराज ने इस ओवर में चौका लगाया. आखिर के चार ओवर में हैदराबाद को 41 रन की जरूरत थी और काफी कुछ दारोमदार युवराज सिंह पर था. 17वां ओवर क्रिस्चियन ने किया, इसकी दूसरी गेंद पर युवराज ने छक्‍का लगाया. इस ओवर में 9 रन बने. 18वें ओवर की पहली गेंद पर  हैदराबाद को युवराज सिंह (47रन, 43 गेंद, चार चौके, दो छक्‍के) का विकेट गंवाना पड़ा. उन्‍हें उनादकट ने राहुल त्रिपाठी से कैच कराया.वैसे इस ओवर की दूसरी गेंद पर नमन ओझा ने छक्‍का लगाया लेकिन आखिरी गेंद पर उन्‍हें आउट होना पड़ा. नमन ने 9 रन (नौ गेंद, एक छक्‍का) बनाया. 18वें ओवर में 10 रन बने. पारी का 19वां ओवर बेन स्‍टोक्‍स ने फेंका जिसमें राशिद खान और बिपुल शर्मा तमाम प्रयासों के बावजूद 9रन ही बना पाए. पारी का आखिरी ओवर उनादकट ने फेंका. इसमें बिपुल शर्मा (8 रन, सात गेंद), राशिद खान (3 रन, चार गेंद) और भुवनेश्‍वर कुमार (0, 1गेंद) लगातार गेंदों पर आउट हुए. ओवर में हैदराबाद एक भी रन नहीं बना पाया. 20 ओवर के बाद हैदराबाद का स्‍कोर 9 विकेट पर 136 रन रहा.पुणे के लिए उनादकट ने 30 रन देकर पांच और स्‍टोक्‍स ने 30 रन देकर दो विकेट लिए.उनादकट ने मैच में हैट्रिक सहित पांच विकेट लिए. उन्‍होंने इस दौरान आईपीएल में अपने 100 विकेट भी पूरे किए.

पुणे की पारी : दूसरे ओवर में राहुल त्रिपाठी आउट
हैदराबाद के लिए पारी का पहला ओवर भुवनेश्‍वर कुमार ने फेंका जिसमें तीन रन बने. दूसरा ओवर आशीष नेहरा लेकर आए जिसकी पांचवीं गेंद पर राहुल त्रिपाठी (एक रन, चार गेंद) रन आउट हो गए. इस ओवर में तीन रन बने. पारी का तीसरा ओवर भुवनेश्‍वर ने फेंका जिसमें छह रन बने. पारी का चौथा ओवर सिद्धार्थ कौल ने फेंका, इसमें हैदराबाद को स्‍टीव स्मिथ का विकेट भी मिल सकता था लेकिन बिपुल शर्मा ने कैच गिरा दिया. ओवर में सात रन बने. पांचवां ओवर लेग स्पिनर राशिद खान ने फेंका, इस ओवर में पांच रन बने. पांच ओवर के बाद पुणे 24/1

6 से 10 ओवर: रहाणे आउट, रन गति धीमी

राहुल त्रिपाठी के दूसरे ओवर में आउट होने से पुणे की रन गति धीमी थी. पारी का छठवां ओवर आशीष नेहरा ने फेंका. इस ओवर की एक गेंद फेंकने के बाद है नेहरा को मांसपेशियों में खिंचाव के कारण मैदान छोड़ना पड़ा. ओवर की शेष पांच गेंदें हेनरिक्‍स ने फेंकी जिसमें तीसरी गेंद पर रहाणे ने छक्‍का जमा दिया. ओवर में 11 रन बने. सातवां ओवर स्पिनर बिपुल शर्मा ने फेंका जिसकी चौथी गेंद पर अजिंक्‍य रहाणे (22 रन, 20 गेंद, एक छक्‍का) युवराज को कैच थमा बैठे. ओवर में पांच रन बने. आठवां ओवर हेनरिक्‍स ने फेंका जिसमें तीन रन बने. पारी का नौवां ओवर बिपुल शर्मा ने फेंका, जिसमें पांच रन बने. 10 वां ओवर हेनरिक्स ने फेंका जिसमें स्मिथ को एक और जीवनदान मिला, इस बार कैच भुवनेश्‍वर कुमार ने टपकाया. ओवर में 3 रन बने. 10 ओवर के बाद स्‍कोर 51/2

11 से 15 ओवर : बेन स्‍टोक्‍स आउट हुए

पारी के 11वें ओवर में स्‍टोक्‍स ने बिपुल शर्मा को दो छक्‍के लगाकर रनगति को ऊंचाई देने की कोशिश की. इस ओवर में 17 रन बने.12वें ओवर में (गेंदबाज राशिद खान) पांच रन बने. 13वां ओवर बिपुल शर्मा ने फेंका जिसमें चौथी गेंद पर स्‍टोक्‍स ने छक्‍का लगाया. ओवर में 13 रन बने. पारी के 14वें ओवर में स्‍टोक्‍स ने सिद्धार्थ कौल को तीसरी गेंद पर चौका लगाया. ओवर में 12 रन बने. पारी के 15वें ओवर में राशिद खान ने खतरनाक अंदाज में बैटिंग कर रहे बेन स्‍टोक्‍स (39रन, 25 गेंद, एक चौका, तीन छक्‍के) को बोल्‍ड कर दिया. इस ओवर में राशिद ने केवल दो रन दिए. 15 ओवर के बाद स्‍कोर 100/3

16 से 20 ओवर: 148 तक पहुंचा हैदराबाद

पारी का 16वां ओवर हैदराबाद के लिए बेहतरीन रहा, इसमें सिद्धार्थ कौल ने स्‍टीव स्मिथ (34रन, 39 गेंद) और फिर डेनियल क्रिस्चियन (चार रन, दो गेंद) को आउट किया. ओवर में पांच रन बने. भुवनेश्‍वर की ओर से फेंके गए पारी के 17वें ओवर में 11 रन बने. 18वां ओवर राशिद खान ने फेंका इसमें सात रन बने. 19वां ओवर भुवनेश्‍वर कुमार ने किया, जिसकी दूसरी गेंद पर धोनी ने चौका और तीसरी और चौथी गेंद पर छक्‍का जमा दिया. हालांकि इस ओवर की आखिरी गेंद पर मनोज तिवारी (9 रन, पांच गेंद ) रन आउट हो गए. ओवर में 19 रन बने. 20वां ओवर सिद्धार्थ कौल ने फेंका जिसमें केवल छह रन बने और पुणे के दो विकेट गिरे. महेंद्र सिंह धोनी (31 रन, 21 गेंद, दो चौके, दो छक्‍के) को ओवर की तीसरी गेंद पर विकेटकीपर नमन ओझा ने कैच किया जबकि अगली गेंद पर शारदुल ठाकुर (0) को डेविड वॉर्नर ने कैच किया. वाशिंगटन सुंदर (1) और जयदेव उनादकट (0) नाबाद रहे. 19  ओवर के बाद पुणे सुपरजाइंट का स्‍कोर आठ विकेट खोकर 142 रन रहा. हैदराबाद के लिए सिद्धार्थ कौल ने चार ओवर में 29 रन देकर सर्वाधिक चार विकेट लिए.

हैदराबाद की टीम ने दीपक हुडा की जगह बिपुल शर्मा को टीम में स्‍थान दिया जबकि मोहम्‍मद सिराज की जगह आशीष नेहरा प्‍लेइंग इलेवन में शामिल किए गए.

दोनों टीमें इस प्रकार थीं..

राइजिंग पुणे सुपरजाइंट: स्‍टीव स्मिथ (कप्‍तान), अजिंक्‍य रहाणे, राहुल त्रिपाठी, मनोज तिवारी, एमएस धोनी, बेन स्‍टोक्‍स, डेनियल क्रिस्चियन, वाशिंगटन सुंदर, जयदेव उनादकट, शारदुल ठाकुर और  इमरान ताहिर.

सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर  (कप्‍तान), शिखर धवन, केन विलियम्‍सन, युवराज सिंह, मोइज हैनरिक्‍स, नमन ओझा, राशिद खान, बिपुल शर्मा, भुवनेश्‍वर कुमार, सिद्धार्थ कौल और आशीष नेहरा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
IPL 2022 Auction: मेगा नीलामी से पहले सोशल मीडिया पर सभी टीमों के बीच छिड़ी "जंग"
IPL SRHvsRPS: पुणे की हैदराबाद पर 12 रन की जीत में जयदेव उनादकट चमके, हैट्रिक ली
IPL 2020 Countdown Live Updates: आईपीएल की उल्टी गिनती शुरू, जानिए अहम बातें
Next Article
IPL 2020 Countdown Live Updates: आईपीएल की उल्टी गिनती शुरू, जानिए अहम बातें
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;