केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय (Union Ministry of Education) ने 12वीं कक्षा के राजनीति विज्ञान के प्रश्नपत्र में कथित तौर पर 'कांग्रेस पार्टी (Congress Party) की उपलब्धियों' के बारे में छह प्रश्न पूछे जाने को लेकर राजस्थान के शिक्षा विभाग (Education Department of Rajasthan) को पत्र लिखा है.
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय (Union Ministry of Education) ने एक पत्र में कहा, ''प्रश्न पत्र की प्रासंगिक प्रतियों के साथ मीडिया (Media) के एक वर्ग में समाचार प्रकाशित हुआ है. इस समाचार को लेकर राज्य सरकार की टिप्पणियां और संबंधित जानकारी विभाग को भेजी जा सकती हैं.''
ये भी पढ़ें: “ पिता से मिलकर जल्द दूंगा इस्तीफा”: मारपीट का आरोप लगने के बाद लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप ने किया ट्वीट
भाजपा ने इस मुद्दे पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) पर भी निशाना साधा. पार्टी ने ट्वीट किया, ''राजनीति विज्ञान के इस प्रश्न पत्र को देखकर कई छात्रों को तो यह भी समझ नहीं आया कि परीक्षा राजनीति विज्ञान की थी या कांग्रेस के इतिहास की.
VIDEO: महाराष्ट्र में चरम पर पहुंची बीजेपी और शिवसेना की दुश्मनी?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं