ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले ( Sundargarh district) के एक अस्पताल में कथित तौर पर गलत ग्रुप का खून चढ़ाने से एक 25 वर्षीय महिला की मौत हो गई. एक अधिकारी ने बताया कि कुटरा प्रखंड के बुडाकटा गांव की रहने वाली सरोजिनी काकू सिकेल सेल एनीमिया (sickle cell anemia) से पीड़ित थी. गुरुवार दोपहर राउरकेला सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसी दौरान उसे ब्लड चढ़ाया गया.
वहीं इस मामले में परिजनों का आरोप है कि महिला को गलत ग्रुप का खून चढ़ा दिया गया. इस वजह से उसकी मौत हो गई. महिला के एक रिश्तेदार ने बताया कि उसका ब्लड ग्रुप ओ पॉजिटिव है, लेकिन उसे बी पॉजिटिव ग्रुप का खून चढ़ा दिया गया. अस्पताल के अधीक्षक जगदीशचंद्र बेहरा ने लापरवाही की किसी भी संभावना से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि ब्लड ग्रुप के मिलान के बाद ही खून लिया जाता है. अगर यह गलत ब्लड ग्रुप का मामला होता तो 10-15 मिनट के भीतर मरीज की मौत हो जाती.
वहीं कुतरा पुलिस थाने के इंसपेक्टर बीके बिहारी ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है. जांच के लिए एक जांच कमेटी गठित की गई है. अगर कोई दोषी पाया गया तो कार्रवाई की जाएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं