संसद का शीतकालीन सत्र निर्धारित वक्त से एक हफ्ता पहले, शुक्रवार को हो सकता है खत्म : सूत्र

संसद का शीतकालीन सत्र 7 दिसंबर को शुरू हुआ था, और इस दौरान काफी हंगामा होता रहा, जिसकी वजह से बार-बार दोनों सदनों की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा.

नई दिल्ली:

संसद का मौजूदा शीतकालीन सत्र शुक्रवार को समाप्त हो सकता है, जो इसके निर्धारित समय से एक सप्ताह पहले होगा. या जानकारी सूत्रों ने मंगलवार को दी है. सूत्रों के अनुसार, यह फ़ैसला बिज़नेस एडवायज़री कमेटी की एक बैठक में लिया गया, जो लोकसभा और राज्यसभा के कार्यक्रम तय करती है, और जिसकी अध्यक्षता लोकसभा के स्पीकर किया करते हैं.

सूत्रों के अनुसार, बहुत से विपक्षी नेताओं ने सरकार तथा लोकसभा स्पीकर से क्रिसमस तथा नववर्ष के त्योहारी सत्र का ज़िक्र करते हुए शीतकालीन सत्र के जल्द समापन का आग्रह किया था.

संसद का शीतकालीन सत्र 7 दिसंबर को शुरू हुआ था, और इस दौरान काफी हंगामा होता रहा, जिसकी वजह से बार-बार दोनों सदनों की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा. सत्तापक्ष तथा विपक्ष के सदस्यों के बीच अरुणाचल प्रदेश में चीन से झड़प के मुद्दे पर हंगामा लगातार जारी रहा.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

--- ये भी पढ़ें ---
* मल्लिकार्जुन खरगे के 'आज़ादी में BJP के योगदान' वाले बयान पर ज़ोरदार हंगामा
* "135 करोड़ लोग हम पर हंस रहे हैं...", संसद में भड़के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़
* SHO ने वर्दी पहनकर 'मेरा बालम थानेदार' पर लगाए ठुमके, VIRAL हुआ VIDEO