विज्ञापन
This Article is From May 27, 2025

NCERT ऑपरेशन सिंदूर को अपने सिलेबस में शामिल करने पर कर रही विचार- शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि इतिहास भविष्य में चलने के लिए दर्पण का काम करता है. अपने इतिहास को सही तरह से दिखाना हमारा दायित्व है, क्यों कि हमें भविष्य को और प्रभावशाली और स्पष्ट बनाना है.

ऑपरेशन सिंदर को NCERT के सिलेबस में शामिल करने पर धर्मेंद्र प्रधान.
नई दिल्ली:

पाकिस्तान के खिलाफ हुए ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) की गूंज इन दिनों देश ही नहीं पूरी दुनिया में है. आतंकवाद के खिलाफ भारत सरकार के इस ऑपरेशन की जमकर तारीफ हो रही है. देश के कई राज्य इसे अपने यहां के सिलेबस में शामिल करने की मांग उठा रहे हैं, कई ने तो इस पर काम भी शुरू कर दिया है. लेकिन क्या NCERT भी ऑपरेशन सिंदूर को अपने सिलेबस में शामिल करेगी, जानें शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने एनडीटीवी एजुकेशन कॉन्क्लेव में इस पर क्या कहा.

ये भी पढ़ें- NTA, JEE और तीन भाषा फॉर्म्युला पर NDTV कॉन्क्लेव में क्या बोले शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान

हम लंबी लकीर खींचने वाले लोग

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ऑपरेशन सिंदूर के NCERT के सिलेबस में शामिल होने वाले सवाल के जवाब में कहा कि हम इतिहास को मिटाने वाले लोग नहीं हैं. हम लंबी लकीर खींचने वाले लोग हैं.  उन्होंने कहा कि इस देश में अनेकों गुमनाम और अज्ञात हैं, क्या ये देश कभी शहीद जोरावार और फतेह सिंह की वीरगाथा के बारे में जानता था. इनके बारे में कुछ ही लोग जानते थे. क्या कोहिमा के बच्चे जानते थे कि उन शहीदों की वीरगाथा आखिर है क्या.

अल्लूरी सीताराम राजू के बारे में कितनों को पता है?

धर्मेंद्र प्रधान ने पूछा कि वहां मौजूद कितने लोग बाजीराव के बारे में जानते हैं. क्या आंध्र के बाहर के लोग अल्लूरी सीताराम राजू बारे में जानते हैं. NDA सरकार इतिहास के इन गुमनाम अदाकारों को देश की नई पीढ़ी के सामने लाने का काम कर रही है. लेकिन कुछ लोग इस पर सवाल उठाते हैं कि ये क्यों लाया जा रहा है. शिक्षा मंत्री ने साफ किया कि ये उन लोगों की सोच है.

 क्या ऑपरेशन सिंदूर NCERT सिलेबस में शामिल होगा?

शिक्षा मंत्री ने कहा कि इतिहास भविष्य में चलने के लिए दर्पण का काम करता है. अपने इतिहास को सही तरह से दिखाना हमारा दायित्व है, क्यों कि हमें भविष्य को और प्रभावशाली और स्पष्ट करना है. ऑपरेशन सिंदूर को राजस्थान सरकार ने वहां के पाठ्यक्रम में शामिल किया है. उत्तराखंड में भी इस पर विचार हो रहा है. दिल्ली सरकार इस पर काम कर रही है और मध्य प्रदेश में भी इसकी मांग उठ रही है तो क्या NCERT की किताबों में भी ऑपरेशन सिंदूर शामिल होगा?  

NCERT अच्छे विषयों पर ध्यान देती रही है

इस सवाल के जवाब में धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि देश के पराक्रम और शक्ति बढ़ाने के लिए जन-जिन विषयों में सरकार की श्रद्धा है, वे सब बच्चों के अंदर आनी चाहिए. जिन राज्य सरकारों ने इस दिशा में पहल की है उन्होंने अच्छा काम किया है, NCERT हमेशा इस तरह के अच्छे विषयों पर ध्यान देती आई है. एनसीईआरटी इन सभी विषयों पर भी निश्चित ही ध्यान देगी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com