प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शनिवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर लगातार सातंवी बार लाल किले के प्राचीर से देश को संबोधित किया. प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में महिला सशक्तिकरण के लिए किए गए अपनी सरकार के प्रयासों के बारे में भी बताया. इस दौरान संबोधन में सेनेटरी पैड (Sanitary Pad) का उल्लेख करने पर ट्विटर पर पीएम मोदी को खूब सराहना मिल रही है. बड़ी संख्या में लोगों ने प्रधानमंत्री के इस कदम को मासिक धर्म (Menstruation) से जुड़ी रूढ़ियों को तोडऩे की दिशा में एक अहम कदम बताया है.
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, 'हमारी सरकार हमेशा गरीब बेटियों और बहनों के स्वास्थ्य के बारे में चिंतित रही है. 6,000 जन औषधि केंद्रों के माध्यम से, लगभग 1 करोड़ महिलाओं को 1रु. में सेनेटरी पैड मिले हैं. साथ ही, हमने पैनल बनाए हैं ताकि महिलाओं के लिए विवाह के लिए सही उम्र तय की जा सके और ये पैनल महिलाओं के बीच कुपोषण के मुद्दे को सुलझाने के लिए भी काम करते हैं, पीएम मोदी ने कहा कि"जैसे ही यह पैनल एक रिपोर्ट सौंपेंगे निर्णय लिया जाएगा.'
भारत में महिला शक्ति को जब-जब भी अवसर मिले, उन्होंने देश का नाम रोशन किया।
— Narendra Modi (@narendramodi) August 15, 2020
भारत में महिलाएं अंडरग्राउंड कोयले की खदान में काम कर रही हैं, तो फाइटर प्लेन भी उड़ाकर आसमान की बुलंदियों को चूम रही हैं।
महिलाओं को स्वरोजगार और रोजगार के समान अवसर देने के लिए आज देश प्रतिबद्ध है। pic.twitter.com/Hd8wmuiJqT
पीएम ने आगे कहा कि , "हमने महिला सशक्तिकरण के लिए काम किया है. नौसेना और वायु सेना महिलाओं को युद्ध भूमिकाओं के लिए ले रही है. महिलाएं अब नेतृत्व कर रही हैं.,हमने ट्रिपल तालक को समाप्त कर दिया है,"
ट्विटर पर प्रधानमंत्री द्वारा इस विषय का जिक्र करने पर खूब प्रशंसा हो रही है. लोगों ने हा कि एक प्रधानमंत्री के लिए एक राष्ट्रीय संबोधन के दौरान मासिक धर्म के बारे में बात करना दुर्लभ है.
PM मोदी के 'LAC हो या LoC' वाले बयान पर कांग्रेस ने कहा- सिर्फ बोलना ही काफी नहीं है
ट्विटर पर एक य़ूजर ने लिखा "अगर मैं अपने परिवार के किसी भी आदमी से" सेनेटरी पैड "का एक पैकेट खरीदने के लिए कहूं तो (सबसे अधिक संभावना है) कि वे ऐसा नहीं करेंगे .. कारण वो खुद जानते हैं. लेकिन "मेरे पीएम" एक कदम आगे हैं. उनके लिए बेहतर स्वच्छता जरूरतों के लिए सस्ते स्तर पर एक ही चीज उपलब्ध कराने की बात करना ... हिम्मत! इस आदमी की जरूरत है (हम), "
जया जेटली ने लिखा, 'क्या अन्य देश ऐसा सोच सकते हैं कि प्रधानमंत्री एक ऐतिहासिक प्लेटफॉर्म से महिलाओं की उपलब्धियों और व्यापक रूप से सेनेटरी पैड उपलब्ध कराने की बात कर सकते हैं? यदि लोगों को यह प्रगतिशील और पथ-प्रदर्शक नहीं लगता है, तो क्या होगा?
'
Can other countries imagine a PM speaking of both women's achievements and providing sanitary pads widely from a historic platform? If people don't find this progressive and path-breaking, what will?
— Jaya Jaitly (@Jayajaitly) August 15, 2020
Over 5 crore sanitary pads have been given to poor women at ₹1 each through 6,000 Jan Aushadhi stores.
— Vinayak (@vinayak_jain) August 15, 2020
What a simple and impactful work of progress ????????
If Ive to ask ny man from my family to buy me a pack of “sanitary pads”(most likely)dey won't do hat.reasons best known to them. But “MyPM”went a notch higher????for him to talk about providing same thing on a cheaper level for better sanitation needs guts!THIS IS THE MAN WE NEED
— WanderingSoul???????? (@vijayashreenair) August 15, 2020
एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने कहा, '' 5,000 से अधिक सेनेटरी पैड 6,000 जन औषधि केंद्रों के माध्यम से प्रत्येक में गरीब महिलाओं को दिए गए हैं. प्रगति कितना सरल और प्रभावशाली काम है ये."
एक यूजर गुंजा कपूर ने लिखा: "पीएम मोदी लाल किले की प्राचीर से" सेनेटरी नैपकिन "के बारे में बोलते हैं. वेक इंडियंस,
यह इंगित करता है कि प्रगतिशील सामाजिक बदलाव को कमजोर मत करो. यह बहुत बड़ा है - रूढ़िवादी भारतीय समाज में माहवारी का एक मुख्यधारा की बातचीत आना "
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं