समाज में हिंसा और संवेदनहीनता की घटनाएं आए दिन देखने को मिल रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में कई ऐसी घटनाओं ने लोगों को झकझोर कर रख दिया. इस गंभीर मुद्दे पर एनडीटीवी ने समाज मनोविज्ञानी रामाधार सिंह से बात की है. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं के पीछे 2 तरह के कारण हैं. पहला प्यार का मामला है. दूसरा व्यक्तित्व के काले रूप का है. इन दोनों ही कारणों पर मनोवैज्ञानिकों ने काम किया है.
व्यक्तित्व के काले रूप चार तरह के लोग होते हैं जिसमें नार्सिसिस्ट जो अपने को बहुत प्यार करते हैं. ऐसे ही दूसरे रूप में लोग तरह-तरह के चालाकी करते रहते हैं. तीसरे उस तरह के होते हैं जो हमारे बीच ही रहते हैं लेकिन समाज के लोग उन्हें समझ नहीं पाते हैं. चौथे होते हैं Everyday sadists.
रामाधार सिंह ने कहा कि दिल्ली में हुई घटना में मुझे दोनों तरह की बातें देखने को मिल रही है. पहला प्यार का मामला है और दूसरा Everyday sadists वाला एंगल हो सकता है जिसमें लोगों को किसी को कष्ट पहुंचाना अच्छा लगता है. ऐसे मामले अमेरिका में भी हुए थे.
भारत में यह नए रूप में देखने को मिल रहा है. ऐसे मामलों में अगर प्यार नहीं मिल रहा है तो शख्स को इस बात की खुशी होती है कि मैंने उसे खत्म कर दिया. ये बड़े ही प्लान्ड ढ़ंग से होता है. इस घटना में ही आप देखिए कि उसने मर्डर किया, फ्रीज खरीदा. स्टोर किया. जहां तक बात समाज की है तो समाज में हम इस मामले में असफल हैं कि हम हिंसक फिल्मों पर रोक नहीं लगा पा रहे हैं.
--- ये भी पढ़ें ---
* "पत्रकार बनना चाहती थी श्रद्धा..." : कॉलेज के मित्र ने याद किए पुराने दिन
* प्यार का डरावना रूप है श्रद्धा और आफताब का रिश्ता : हो रहे खुलासे पर खुलासे
* आफताब ने गूगल पर तलाश किए थे खून साफ करने के तरीके
* "Yes I Killed Her, मुझे हिन्दी नहीं आती..." : आफताब का इकबालिया बयान
* CCTV के ज़रिये आफताब पर 24 घंटे रखी जा रही है नज़र
* श्रद्धा के कत्ल के कुछ ही दिन बाद डेटिंग ऐप से आफताब ने बनाई थी नई गर्लफ्रेंड
* श्रद्धा के पिता ने जताया 'लव जिहाद' का संदेह, आफताब के लिए मांगी मौत
* 15 दिन पहले आफताब के परिवार ने छोड़ दिया था घर : सोसाइटी के लोगों का दावा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं