श्रद्धा वॉकर की हत्या के आरोपी पर 24 घंटे रखी जा रही है नज़र, लॉकअप के CCTV की फुटेज आई सामने

आफताब ने श्रद्धा की हत्या कर उसकी शव के 35 टुकड़े किए थे और दिल्ली के अलग-अलग इलाके में फेंक दिए थे.आरोपी 28 साल का है और मुंबई का रहने वाला है. आफताब अमीन पूनावाला को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया.  

श्रद्धा वॉकर की हत्या के आरोपी पर 24 घंटे रखी जा रही है नज़र, लॉकअप के CCTV की फुटेज आई सामने

सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है किआफताब अमीन पूनावाला सेल में लेटा हुआ है.

अपनी लिव-इन प्रेमिका की हत्या कर उसके शरीर को 35 टुकड़ों में काटने वाले आफताब अमीन पूनावाला की सुरक्षा फुटेज से पता चला है कि लॉक-अप में उस पर 24/7 निगरानी है. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि 28 साल का युवक सेल में लेटा हुआ है.

दक्षिण दिल्ली के महरौली पुलिस स्टेशन में उसके साथ एक अन्य कैदी के साथ है. दो-तीन पुलिसकर्मी ठीक बाहर बैठे उस पर नजर रखे हुए हैं. अधिकारी भी सेल के बाहर मंडराते नजर आ रहे हैं. यहां उसे कोर्ट के अगले आदेश तक पांच दिनों तक रखा जाएगा. 

आफताब पूनावाला पर हाल के दिनों में सामने आए सबसे खौफनाक अपराध को अंजाम देने और महीनों तक इसे छुपाने का आरोप है. उसने कथित तौर पर झगड़े के बाद 18 मई को अपनी गर्लफ्रेंड और लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वॉकर का गला घोंट दिया था.

आफताब ने श्रद्धा की हत्या कर उसकी शव के 35 टुकड़े किए थे और दिल्ली के अलग-अलग इलाके में फेंक दिए थे.आरोपी 28 साल का है और मुंबई का रहने वाला है. आफताब अमीन पूनावाला को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया.  

श्रद्धा वॉकर के पिता ने बताया कि वह परिवार सहित महाराष्ट्र के पालघर में रहते हैं. जब वह 8 नवंबर को छतरपुर स्थित श्रद्धा के फ्लैट पर पहुंचे, जहां बेटी किराये पर रहती थी तो फ्लैट के दरवाजे पर ताला बंद मिला. फिर उन्होंने महरौली थाने में पहुंचकर पुलिस को एफआईआर दर्ज कराई. 

यह भी पढ़ें-

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

प्यार का डरावना रूप श्रद्धा वॉकर की हत्या : हो रहे खुलासे पर खुलासे, 10 प्वाइंट्स में जानें सब कुछ
यूक्रेन में युद्धविराम और डिप्लोमेसी की राह पर लौटने का रास्ता खोजना होगा : जी-20 में PM नरेंद्र मोदी
गुजरात चुनाव : अपनी ही बनाई पार्टी और बेटे के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे BTP संस्थापक छोटू वसावा